छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहा तापमान, टूटा पिछले साल का रिकार्ड… मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
रायपुर। सूरज के कड़े तेवर के साथ राजधानी समेत कई बड़े शहरों में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है। वहीं मौसम विभाग भी पारा बढ़ने की संभावना जताई है। बताया जा रहा है कि राजस्थान की ओर से आ रही गर्म हवाएं प्रदेश को अपनी चपेट में ले रहा है। इसके चलते सभी बड़े शहरों में दोपहर लू जैसे हालात हैं।
बता दें कि राजधानी में तापमान 41 डिग्री के पार हो गई है। और वहीं अगर पिछले साल की बात करें तो रिकार्ड (41.2 डिग्री) इस बार टूटा है। मुंगेली प्रदेश में सबसे गर्म है और तापमान 42.4 डिग्री से अधिक हो गया है।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट :
मौसम विभाग ने गुरुवार को प्रदेश में एक-दो जगह लू चलने की चेतावनी देते हुए अलर्ट जारी किया है कि दोपहर 12 से 3 बजे तक बहुत जरूरी होने पर ही घर से निकलें। प्रदेश में उत्तर-पश्चिम से आ रही हवा के कारण लू की स्थिति बन गई है।