राजधानी में स्कूल खुलते ही धरने पर बैठे सफाई कर्मचारियों का बड़ा ऐलान, मांग पूरी नहीं हुई तो 43 हजार कर्मचारी देंगे इस्तीफा
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज यानी 16 जून से सभी सरकारी स्कूलों के ताले खुल गए हैं। स्कूल खुलते ही स्कूल सफाई कर्मचारियों के इस्तीफा देने का ऐलान कर देना है। प्रदेश के 43 हजार 301 स्कूल सफाई कर्मचारी हड़ताल पर हैं। साथ ही स्कूल खुलने वाले दिन ही कर्मचारियों ने सामूहिक इस्तीफा देने का ऐलान किया है। ऐसे में स्कूलों में सफाई की समस्या खड़ी हो सकती है।
दरअसल अंशकालीन सफाई कर्मचारियों को पूर्णकालिक करने की एक सूत्रीय मांग को लेकर पिछले 116 दिनों से स्कूल सफाई कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं। लेकिन सरकार की ओर से अब तक कोई जवाब नहीं आया है। आंदोलन को लेकर सरकार की बेरूखी झेल रहे सफाई कर्मचारी अब आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं। इसीलिए जिस दिन प्रदेश में स्कूल खुलें उसी दिन प्रदेश के सभी 43 हजार 301 सफाई कर्मचारियों ने इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है