सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल आरंग में मनाया गया प्रवेश उत्सव
आरंग। सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल आरंग में सोमवार को प्रवेश उत्सव मनाया गया।अतिथि के रूप में उपस्थित वरिष्ठ स्वयंसेवक कृष्ण कुमार भारद्वाज, बीजेपी मंडल अध्यक्ष अभिषेक राजा तंबोली,प्रबंध समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर साहू,व्यवस्थापक विनोद गुप्ता,कोषाध्यक्ष राकेश गुप्ता कार्यकारिणी सदस्य अशोक चंद्राकर ने माँ सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर प्रवेशोत्सव की शुरुवात की।
सभी भैया बहनों का तिलक लगा का स्वागत किया गया तथा इस अवसर पर भैया बहनों का मुंह मीठा कराते हुए पुस्तक वितरण भी किया गया। भैया बहनों को आशीर्वचन देते हुए कृष्ण कुमार भारद्धाज ने शिशु मंदिर के महत्व को बताते हुए कहा कि आप सभी सौभाग्यशाली हो जो आपको सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने सभी भैया बहनों को शुभकामनाये देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अभिषेक तंबोली ने आपने उद्बोधन में भैया बहनों को शुभकामनाये देते हुए कहा कि इस विद्यालय में हमे शिक्षा के साथ साथ ऐसा संस्कार भी मिलता है जो हमे जीवन पर्यंत काम आते है। समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर साहू ने विद्यालय व्यवस्था की जानकारी देते हुए बताया कि सुव्यवस्थित शिक्षा हेतु इस बार विद्यालय को तैयार किया जा रहा ।
विद्यालय को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित करने के नित प्रयास जारी है। जिसमे आप सभी का सहयोग अत्यंत आवश्यक है।सभी अतिथियो को गीता तथा विद्यालय का विवरणिका भेट किया गया। कार्यक्रम का संचालन आचार्य वशिष्ठ साहू ने किया तथा आभार प्रदर्शन विद्यालय की प्राचार्या श्रीमति नितेश्वरी लोधी ने किया। इस अवसर विद्यालय के आचार्य अन्नपूर्णा वैष्णव, पूर्णिमा साहू,ईश्वरी साहू, त्रिवेणी साहू, हेमलता यादव सहीत पालक गण उपस्थित थे।