इस जिले में देशी, अंग्रेजी शराब दुकान हटाने युवा शक्ति संगठन ने दिया धरना
भिलाई। सुपेला गदा चौक से शराब दुकान हटाने के लिए युवा शक्ति संगठन के अध्यक्ष मदन सेन, पारस जंघेल, शारदा गुप्ता के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना दिया गया ।
विदित हो कि 2019 से शराब दुकान हटाने के लिए निरंतर ज्ञापन आंदोलन किया जा रहा है मगर सरकार द्वारा इसे अनंत विस्थापित करने की पहल नहीं की जा रही है पहले सुपेला शराब दुकान हटाने 4000 लोगों ने हस्ताक्षर किया था। जिसमें लोगों ने स्वयं आगे होकर पंडाल में आकर हस्ताक्षर कर शराब दुकान हटाने की मांग की थी।
युवा शक्ति संगठन ने पहले चरण मे कलेक्टर को ज्ञापन देकर शराब दुकानें हटाने की मांग की गई थी। मगर प्रशासन ने अभी तक कोई भी पहल नहीं की। युवा शक्ति संगठन ने मांग कि.है कि देशी अंग्रेजी दोनों शराब दुकान को हटाकर किसी अन्य जगह में विस्थपित किया जाए।
शक्ति संगठन के अध्यक्ष मदन सेन ने मांग की है कि जब क्षेत्र की समस्त डेरियो को इकट्ठा कर गोकुलधाम बनाया जा सकता है। इसी तर्ज पर सभी शराब दुकानों को एक जगह इकट्ठा कर भट्टीपारा बनाया जाए जहां समस्त सुविधाएं पीने वालों को दी जाए जिससे हर जगह शांति व्याप्त हो सके। शराबी वही पिए हैं और वही सोएं।
मुख्य चौराहे पर शराब दुकान होने के कारण अवस्थाओं का अंबार है। सुपेला के निवासी जो उक्त शराब दुकान के आसपास में निवासरत है और व्यापारी गण कई बार शिकायत कर चुके हैं सुपेला चौक से गदा चौक जाने वाला सबसे व्यस्तम मार्ग है यह सड़क मुख्य मार्ग होने के कारण कोहका स्मृति नगर शांति नगर वैशाली नगर के हजारों लोगों को आवागमन निरंतर इस मार्ग से होता है । इसके अलावा क्षेत्र से अनेक कॉलेज हॉस्पिटल छात्र-छात्राओं का आना-जाना निरंतर लगा रहता है।
इस रोड पर आए दिन निरंतर दुर्घटना होती रहती है स्कूल के छोटे-छोटे बच्चे इस रूट से आवागमन करते हैं और हमेशा अप्रिय स्थिति का सामना करते है शराबी शराब पीकर गाली गलौज करते हैं रोड पर ही शराब पीकर शराब के डिस्पोजल फेंक देते हैं यहां से एंबुलेंस फायर विकेट का निकलना विपरीत परिस्थितियों में मुश्किल होगा शराब दुकान के आसपास सड़क तक शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है।
यहां पर आने वाली महिलाएं एवं बच्चे इस रोड से आज आने जाने में शर्मिंदगी महसूस करते हैं अगर निकट भविष्य में प्रशासन इस शराब दुकान को नहीं हटाता तो इसके लिए एक बड़ा जन आंदोलन खड़ा किया जाएगा शराबी हमेशा सड़क बाधित कर देते हैं पूर्व भी युवा शक्ति संगठन द्वारा मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री संभागायुक्त पुलिस महानिरीक्षक पुलिस अधीक्षक आयुक्त नगर पालिका निगम भिलाई आबकारी विभाग दुर्ग सहित जनप्रतिनिधियों के संदर्भ में अवगत कराया गया किंतु आज तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई इस कारण मशाल जुलूस के बाद धरना दिया गया ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से मदन सेन , शंकर लाल देवांगन ,शारदा गुप्ता, पारस जंघेल , महेश वर्मा , राजेश प्रधान , जे पी घनघोरकर , जुनेब खान , अजय चंद्राकर , अमोल साहू , सुनील शर्मा , अखिलेश वर्मा , करण बंजारे , दीना सेन , हरिशंकर चतुर्वेदी नवेन्द्र राजपूत , खूबी साहू , रुपा बाई , सविता लहरे , ममता वर्मा , प्रीति सेन , आरती देवांगन ,जितेंद्र साहू ,अनिल गजभिए राजेंद्र सिंह रेखा ब्रह्म नीशु पांडे श्रीनिवास मिश्रा शिव शंकर यादव सीपी सिंह संजय साहू नागेंद्र मिश्रा नवीन सिंह इंद्रजीत सिंह पूर्व पार्षद कृष्णा टंडन प्रवीण सोनी उमेश तिवारी अशोक रूसिया जितेन्द्र उप्पल , सुरेश प्रजापति , रिंकू तिवारी ,विक्रम साहू , संजय सेन राजेश पांडेय मो. सरीफ , टीकम राम जंघेल , गंगा राम पटेल, करण बंजारे, पिंकू तिवारी, सुनील कुमार शर्मा, उत्तम पंडित, वीरेंद्र कुमार, विजय साहू, पारो वर्मा, मंडावी सुरेश प्रजापति बलराम ठाकुर रिंकू तिवारी विजय सिंह सुनील शर्मा करण बंजारे राधा यादव बिलकिस बानो मनोज गुप्ता जितेंद्र जंघेल सुनील कुमार शर्मा बाबूलाल साहू रामकिशन देवांगन सौरभ गुप्ता रोशन सिंह अभय तिवारी संत राम मणि वर्मा जितेंद्र उत्पल अशोक सरोज भाई मदीना बानो सुप्रिया लक्ष्मी चित्र रेखा सायरा बानो पूर्णिमा सरफराज खान मनोज पासवान शिवानंद सिंह विमल चंद साहू सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।