छत्तीसगढ़
चपरीद में मनाया वजन त्योहार और स्तन पान दिवस
आरंग/ प्रदेश भर में सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन त्योहार एवं स्तन पान दिवस मनाया जा रहा। चपरीद पंचायत में भी वजन त्योहार एवं स्तनपान दिवस का आयोजन किया गया। वजन त्योहार का मुख्य उद्देश्य बच्चों में पोषण की प्रगति का मापन करना है साथ मे बच्चों की ऊँचाई की भी माप की जाती है। तथा स्तनपान को बढ़ावा देने व प्रसूताओं को नवजात बच्चों को प्रथम आहार के रूप में माँ के दूध को प्रेरित करने के लिए स्तनपान दिवस मनाया जा रहा हैं। चपरीद के पंचायत भवन में गॉव के सभी छोटे बच्चों को बुलाकर उनका वजन व ऊँचाई मापी गई। प्रसुता महिलाओं को स्तनपान का महत्व बताया गया। जनपद सदस्य योगेंद्र याद साहू ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि नवजात शुशुओँ के शरीर के तेजी से विकास के लिए माता का दूध अत्यंत आवश्यक है व प्रोटीन युक्त आहार देना बहुत जरूरी है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद सदस्य योगेंद्र याद साहू तथा पंच हितेश साहू ललित साहू प्रवीण साहू उपस्थित रहें। साथ ही आंगनबाड़ी सेक्टर सुपरवाइजर अन्नू मिक्का आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनुसुइया विश्वकर्मा किरण साहू सुनीति साहू रूखमणी साहू राजकुमारी प्रजापति दीपिका साहू पूर्णिमा सोनी सहायिका कल्याणी साहू लक्ष्मी सेन वीणा साहू एवं प्रसुता गर्भवती महिलाएं व ग्रामीण अत्यधिक मात्रा में शामिल रहें।