आरंग। कोरासी राज देवांगन समाज का मासिक बैठक ग्राम गुखेरा के देवांगन भवन में संपन्न हुआ। जिसमें समाज के पदाधिकारी गण, कोरासी राज के प्रत्येक गाँव के अध्यक्ष व सचिव एवं गुखेरा के देवांगन समाज के सदस्यों ने हिस्सा लिया। इस बैठक में चर्चा के बिन्दु के अंतर्गत समाज के अर्धवार्षिक और वार्षिक बैठक में हर परिवार से एक सदस्य का बैठक में उपस्थिति अनिवार्य करते हुए प्रस्ताव पारित किया गया। पत्र वाहक की नियुक्ति करने पर चर्चा किया गया।साथ ही देवांगन समाज का डाटा प्रविष्टि फार्म राज के प्रत्येक गाँव के ग्रामीण अध्यक्ष को सौंपा गया एवं इस कार्य को आगामी करमंदी के मासिक बैठक में पूर्ण कर जमा करने कहा गया। अगला मासिक बैठक माह सितम्बर में करमंदी में होना तय हुआ। बैठक में रेखराज देवांगन उपसरपंच एवं गुखेरा देवांगन समाज का विशेष सहयोग रहा।
इस बैठक में कोरासी राज देवांगन समाज के अध्यक्ष भरत लाल देवांगन, राज के सचिव सोहन लाल देवांगन, संरक्षक संतराम देवांगन, उपाध्यक्ष जय प्रकाश देवांगन, सह सचिव मोहन लाल देवांगन, जिला प्रतिनिधि रेखराज देवांगन, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष थानेश्वरी देवांगन, सोमनाथ देवांगन, युवा अध्यक्ष लेखराम देवांगन, सुभीत देवांगन, अभय देवांगन, गुमान देवांगन, मनोहर देवांगन, राजेन्द्र देवांगन, देवेन्द, चरण देवांगन, मन्नूलाल, कुशाल सिंग, गणेश राम, घनश्याम, चम्पेश्वर, कुंज बिहारी ,पार्वती देवांगन, सुशीला देवांगन, तिहारु एवं गुखेरा देवांगन समाज के लोग उपस्थित थे।