छत्तीसगढ़

ग्राम परसदा (क) पंचायत मे  भव्य डीजे डांस प्रतियोगिता कार्यक्रम हुआ संपन्न

तिल्दा / खरोरा/रवि तिवारी। तिल्दा ब्लॉक के ग्राम परसदा (क) पंचायत मे युवा गणेसोत्स्व समिति के तत्वाधान मे तथा स्थानीय सरपंच मिथलेश साहू के दिशा निर्देश पर रविवार को शानदार डी जे डान्स प्रतियोगिता का भव्य आयोजन रखा गया था, जिसमे क्षेत्र के दिग्गज बीजेपी कार्यकर्ताओ के साथ साथ लगभग हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। सुबह से ही बारिस के कारण कर्यक्रम मे दुविधा की स्थिति बनी रही वही युवाओं के जोश के आगे मौसम को भी घुटना टेकना पड़ा। बड़े ही हरसोल्लास से कार्यक्रम का आगाज हुवा जिसमे गांव के साथ साथ क्षेत्र के युवा, बुजुर्ग बच्चो के साथसाथ महिलाओ ने भी भारी संख्या मे अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।कार्यक्रम मे  मुख्य अतिथि के रूप मे वेदराम  मनहरे  प्रदेश अध्यक्ष नशामुक्ति अभियान तथा अनिल सोनी, अध्यक्ष नगरपंचायत खरोरा के साथ, अनिल सोनवानी प्रदेश नशामुक्ति सहप्रभारी,टिकेश्वर मनहरे जनपद उपाध्यक्ष की गरिमामयी उपस्थिति रही, पूरनेन्द्र नायक,अभिषेक वर्मा सरपंच पचरी,मनीराम साहू, आदि उपस्थित हुए।
 वही इस कार्यक्रम के उदबोधन मे वेदराम मनहरे द्वारा गाँव के देवी देवताओं की जयकारे के साथ गांव और क्षेत्र की मंगलकामना की गयी, साथ ही गणेसोत्स्व की शुभकामनायें प्रेषित कर  कार्यक्रम की शुरुवात की गयी ।मंच संचालन का कार्य बड़े ही कुशलता से गांव के युवा सरपंच मिथलेश साहू द्वारा किया गया तथा उनके सहयोगी सुबोध सेन युवा नेता बीजेपी रहे, साथ ही नवयुवक गणेशोत्सव समिति परसदा का इस भव्य आयोजन हेतु आभार व्यक्त किया गया कार्यक्रम दो भागो मे संचालित था जिसमे एकल युगल और सामूहिक प्रस्तुति हुई कार्यक्रम मे आस पास के प्रतिभागियो के साथ दूर दराज से भी कला प्रेमी अपनी कला का प्रदर्शन करने पहुंचे और अपनी मनमोहक प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोहा, ग्रामीण क्षेत्र मे डांस प्रतियोगिता एक प्रचलित आयोजना मे से एक है, जिसमे अनेकानेक कार्यक्रमों का संचालन बड़े ही सहजता से हो जाता है। इस आयोजन मे अनेक कलाओ का समावेश हॉट्स है जिसके कारण दूर दूर से लोग आते है। इसमें संस्कृतिक  कार्यक्रम पंथी, करमा, ददरिया, सुवा, राउतनाचा, के साथ साथ नृत्य अभिनय डिस्को स्टंट आदि का प्रदर्शन सहज ही होता है जो दर्शकों के लिए आनंद दायक होता है। युवाओ का यह आयोजन प्रेरणादायी है जिससे ग्रामीण त्यौहार का खुशी माहौल दोगुना हो जाता है। अनिल सोनी के द्वारा कार्यक्रम के साथ साथ गांव के युवा सरपंच मिथलेश साहू के द्वारा किये गए विकाश कार्यों की प्रसंशा की गयी, जिसमे  युवाओं को प्रोत्साहन के साथ गांव के तालाब सौंदर्यीकरण मुख्य है जिसका श्रेय सरपंच द्वारा टिकेश्वर मनहरे उपाध्यक्ष जनपद पंचायत तिल्दा को सादर प्रेषित किया गया ।वही अनिल सोनवानी द्वारा भी इस कड़ी मे मुख्य रूप से गणेसोत्स्व की शुभकामनाओ के साथ 2023 मे अपनी पार्टी की विजय की कामना की गयी तथा आयोजक टीम को आभार व्यक्त किया गया। साथ ही साथ समिति द्वारा सरपंच के तत्वधान मे समस्त अतिथियों का सम्मान स्मृति चिन्ह से किया गया ।इस कार्यक्रम मे डी जे सिस्टम तथा डेकोरेशन कार्य कोमल किराया खरोरा द्वारा किया गया जो बहुत ही अच्छा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button