नेशनल/इंटरनेशनल

स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाई, इन राज्यों को यात्रियों को होगी सुविधा, देखें लिस्ट…

नई दिल्ली | भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए अतिरिक्त ट्रेनें चलाई हैं। इससे लोगों को अपने घरों में दिवाली से लेकर छठ तक त्योहार मनाने के लिए जाने में दिक्कत नहीं होगी। भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए इस साल छठ पूजा तक 179 जोड़ी विशेष ट्रेनों के 2,269 फेरे चला रहा है, ताकि त्योहारी सीजन में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।

स्पेशल ट्रेनों के अलावा 40 और ट्रेनें बढ़ाईं
रेल मंत्रालय के अनुसार अक्टूबर माह की शुरुआत के साथ ही त्योहारी सीजन भी शुरू हो गया है। दशहरा के बाद दिवाली और फिर छठ पूजा का त्योहार आने वाला है। ऐसे में घरों से दूर रहने वाले लोगों का अपने घर पर आकर त्योहार मनाने का सिलसिला बढ़ जाता है। इसे ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों को चलाया जा रहा है। अब रेलवे ने इन ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी की है। यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए पहले से घोषित स्पेशल ट्रेनों के अलावा रेलवे ने 20 जोड़ी यानी 40 स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट जारी की है।

बिहार के लोगों को इन ट्रेनों से होगा फायदा
इससे पहले रेलवे ने पटना, दानापुर, समस्तीपुर आदि स्टेशनों पर 06 जोड़ी यानी 12 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। यह पूजा स्पेशल ट्रेनें पहले से चलाई जा रहीं 24 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त हैं।. जानें इनकी डिटेल।

गाड़ी संख्या 03281/03282 पटना-सिकंदराबाद-पटना पूजा स्पेशल
गाड़ी संख्या 09417/09418 अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद पूजा स्पेशल
गाड़ी संख्या 01031/01032 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-मालदा टाउन-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पूजा स्पेशल
गाड़ी संख्या 01043/01044 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – समस्तीपुर -लोकमान्य तिलक टर्मिनस पूजा स्पेशल
गाड़ी संख्या 01663/01664 रानी कमलापति (भोपाल)-दानापुर- रानी कमलापति (भोपाल) पूजा स्पेशल
गाड़ी संख्या 01705/01706 जबलपुर-दानापुर-जबलपुर पूजा स्पेशल

त्योहार के मौके पर कुल 179 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा रेलवे
इसके अलावा गाड़ी संख्या 05315/05316 छपरा-दिल्ली-छपरा त्योहार विशेष द्विसाप्ताहिक गाड़ियों का संचालन 12 फेरों के लिए किया जाएगा। रेलवे के मुताबिक, त्योहार के मौके पर कुल 179 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए इस साल छठ तक 179 विशेष ट्रेनों के जोड़े चलाए जाएंगे, जो 2269 फेरे लगाएंगी। दिल्ली-पटना, दिल्ली-भागलपुर, दिल्ली-मुजफ्फरनगर, दिल्ली-सहरसा आदि रेलमार्गों पर देश के प्रमुख स्थलों को जोड़ने के लिए ट्रेनों की सौगात दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button