रायपुर

2 दोपहिया वाहन में शराब ढोते कोचिये मंदिरहसौद थाना अमले के हत्थे चढ़े , गिरफ्तार हो जेल गये

मंदिर हसौदढ   थाना अमला को आज दो शराब कोचियों को धर दबोचने में सफलता मिली । 2 दोपहिया वाहन में 2 शराब कोचिये 240 पौव्वा शराब ढोते रास्ते में ही मंदिरहसौद थाना अमला के घेराबंदी में हत्थे चढ़ गये । एक बिना नंबर के एक्टिवा एविएटर में एक सफेद बोरी में 144 पौव्वा व दूसरे बिना नंबर के एक्टिवा में 96 पौव्वा शराब मिला । दोनों आरोपियों को गिरफतार कर अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कुमारी पारूल श्रीवास्तव के न्यायालय में पेश किया गया जहां से इन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया ।

मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी विरेन्द्र चंद्रा को मुखबिर से जानकारी मिली कि 2 बिना नंबर के एक्टिवा में 2 व्यक्ति लखौली भट्ठी से शराब ले पलौद तरफ से नया रायपुर जाने निकले हैं । सूचना पर आनन फानन में सक्रिय हुये थाना अमला ने पलौद के एस बी आई ए टी एम के पास घेराबंदी की । मुखबिर की सूचना सही निकली और थोड़ी देर बाद एक दुपहिया वाहन आते दिखा । रोककर तलाशी लेने पर एक्टिवा एविएटर में 15840 रूपये कीमत की 144 पौव्वा शराब एक सफेद बोरी में रखा मिला । इस दुपहिया वाहन को मध्यप्रदेश के सागर जिला का स्थायी निवासी व वर्तमान में गातापार ( अभनपुर ) के दीनदयाल कालोनी में निवास करने वाला मनीष उर्फ बैतान सिंह यादव चला रहा था । 5 लीटर से अधिक शराब मिलने के कारण इसे गैरजमानतीय अपराध के आरोप में गिरफ्तार कर दुपहिया व इसके पास मिले ओप्पो मोबाइल को जप्त किया गया । इसके कुछ ही अंतराल बाद मुखबिर से मिली सूचना का दूसरा एक्टिवा भी घेराबंदी में फंस गया । इस एक्टिवा में ग्राम बड़े उरला ( थाना अभनपुर ) निवासी 35 वर्षीय रंजीत रात्रे 10560 रुपये कीमत का 96 पौव्वा शराब रखे मिला । इसके पास से भी जप्त शराब की मात्रा 5 लीटर से अधिक होने के कारण इसे गैरजमानतीय अपराध के आरोप में गिरफ्तार कर दुपहिया व इसके मोबाइल को जप्त किया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button