नेशनल/इंटरनेशनल

धनतेरस से पहले सोने चांदी की कीमत में आई भारी गिरावट देखें आज का लेटेस्ट रेट

नई दिल्ली: त्योहारों के मौसम में सोने-चांदी के आभूषणों की खरीददारी बड़े पैमाने पर की जाती है. धनतेरस के दिन इन धातुओं से बनीं इन वस्तुओं को खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. कोविड महामारी के चलते पिछली दो दिवाली के दौरान सर्राफा बाजार उतना उछाल नहीं ले पाया था. हालांकि, इस बार स्थितियां बिल्कुल अलग हैं. धनतेरस के दिन खरीददारी के लिए भारी भीड़ उमड़ने की संभावनाएं हैं.

 

ऐसी स्थिति में भारतीय सर्राफा बाजार अगले दो दिनों में भारी उछाल मार सकता है. हालांकि, धनतेरस से पहले भारतीय सर्राफा बाजार में कल के मुकाबले गिरावट देखने को मिली.

 

सोने -चांदी के रेट में गिरावट भारतीय सर्राफा बाजार के लेटेस्ट रेट्स पर नजर डालें तो 999 प्योरिटि वाला 10 ग्राम सोना गिरकर 50 हजार से नीचे आ गया है. वहीं, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी 56 हजार से नीचे गिरकर 55 हजार पर पहुंच गई है. शुद्धता शुक्रवार सुबह के दाम शुक्रवार शाम के दाम सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 49855 सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 49655 सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 45667 सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 37391सोने-चांदी के दाम में सुबह और शाम बदलाव होता है. दोनों समय इन दामों को अपडेट करता है. 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 373 रुपये सस्ता हुआ. वहीं 995 प्योरिटी वाले सोने में 372 रुपये की गिरावट देखने को मिली है. 916 प्योरिटी वाला सोना 342 रुपये, 750 प्योरिटी वाला सोना 280 रुपये और 585 प्योरिटी वाला सोना 218 रुपये सस्ता हुआ है. उधर, एक किलो चांदी की कीमत में में सबसे ज्याजा गिरावट देखने को मिली है. इसके रेट में 467 रुपये की कमी देखने को मिली है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button