पटाखे की दुकान में लगी भीषण आग ,मचा अफरा तफरी
जांजगीर-चाम्पा: जिला मुख्यालय जांजगीर के हाईस्कूल मैदान की एक पटाखा दुकान में आग लग गई, जिससे दुकान में रखे पटाखे फूटने लगे और जमकर आतिशबाज़ी हुई। वहीं इस आगजनी से दुकानदार को हजारों का नुकसान हुआहै। आगजनी से गल्ले में रखी नगद राशि भी जल गई है। एक अन्य दुकान जलने से बची है, वहां रखे कुछ फर्नीचर जल गए हैं।
आगजनी के बाद मौके पर अफरातफरी मची रही और तमाशबीन लोगों की भीड़ भी जुटी रही। दुकानदारों ने बताया कि कोई अज्ञात शख्स ने जले हुए पटाखे को दुकान की ओर फेंका, जिसके बाद एक दुकान में आग लग गई। आग लगते ही मौके पर अफरातफरी मचगई। आग को बुझाने दमकल की गाड़ी पहुंची, तब तक दुकान में रखे पटाखे जल चुके और।
आगजनी से बगल की दुकान के कुछ समान भी जले हैं. राहत की बात रही है कि अभी तक किसी की जान जाने की खबर नही मिली है, जिससे माना जा रहा है की बड़ी घटना टल गई। ज्ञात हो कि हाईस्कूल मौदान में 52 पटाखे की दुकान लगी थी और जिस तरह दुकान में अचानक आग लगी, उससे बड़ी घटना हो सकती थी। फिलहाल, एक पटाखा दुकान में आग लगने से दुकानदार को हजारों का नुकसान हुआ है।