दंतेवाड़ा

SBKF अंतराष्ट्रीय चैंपियनशिप 2022:दंतेवाड़ा के 3 खिलाड़ियो ने स्वर्ण के साथ रचा इतिहास…

 

SBKF छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष दीपक प्रसाद ने बताया की SBKF अंतराष्ट्रीय चैंपियनशिप 2022 जो की 16 नवंबर से 19 नवंबर तक पोखरा नेपाल में आयोजित था ।

जिसमे छत्तीसगढ़ से 20 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया इस आयोजन में 600 खिलाड़ियों ने अलग अलग खेलो में हिस्सा लिया जिसमे भारत ,नेपाल ,बंगलादेश ,भूटान, और श्रीलंका उपस्थित थे ।

दंतेवाड़ा खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 2 किकबॉक्सिंग में और 1 बॉक्सिंग में और पूरे छत्तीसगढ़ को कुल 16 पदक प्राप्त हुआ जिसमे 10 स्वर्ण पदक और 3 रजत पदक 3 कास्य पदक प्राप्त हुआ ।

इस उपलब्धि पर शहर और राज्य में खुशी की लहर है दंतेवाड़ा जिले से बॉक्सिंग में संदीप साह – 70 कि. ग्रा ,किकबॉक्सिंग में यशिन एक्का – 42 कि. ग्रा, दीपांशु ठाकुर – 40 कि. ग्रा, इस उपलब्धि पर खेल

संघों खिलाड़ियों को ढेर सारी शुभकामनाएं एवम बधाई दी । वाको इंडिया छत्तीसगढ़ के जनरल सेक्रेटरी शेक वसीम ,कलेक्टर विनीत नंदनवार जी, विधायक देवती महेन्द्रा कर्मा जी ,एसपी सिद्धार्थ

तिवारी जी, AM/NS India CSR Kirandul डॉक्टर तेज प्रकाश जी, ओजस्वी मंडावी जी, नगर पालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता जी, डीईओ राजेश कर्मा जी, एससी आनंद जी सिंह जी, खेल अधिकारी

सतीश श्रीवास्तव जी, गौतम गहिर जी, सुनीता गोस्वामी जी , संगीता साह जी, संदीप स्वाराज जी, सोनू शर्मा जी ने सभी खिलाड़ियों की उज्जवल भविष्य की कामना कीकामना की

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button