रायपुर

योग का महत्व एवं एन एस एस की विशेषता सहित विभिन्न परीक्षाओं के बारे में जानकारियां देने पहुंचे प्रवक्ता ज्योतिष कुमार

तिल्दा। शनिवार को शासकीय पं. श्यामाचरण शुक्ल महाविद्यालय धरसींवा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का 7 दिवसीय विशेष शिविर का शनिवार को पांचवा दिवस रहा, आयोजन ग्राम खैरखूँट में आयोजन किया गया है जिसमे महाविद्यालय से कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजय कुमार सिंह(वाणिज्य विभाग), डॉ. रश्मि कुजुर (समाजशास्त्र विभाग ), दलनायक अनिल यदु एवं उप दलनायक चंद्रकिरण देवांगन के नेतृत्व में कार्यक्रम सफलता रहा एवं उनके साथ 45 स्वयंसेवक सम्मिलित हैं।

उक्त कार्यक्रम में दुर्गेश वर्मा (अध्यक्ष जनभागीदारी समिति, शा.पं. श्यामाचरण शुक्ल महाविद्यालय धरसीवां)

डॉ शबनुर सिद्दीकी ( प्राचार्य, शा. पं. श्यामाचरण शुक्ल महाविद्यालय धरसींवा)

शिव कुमार हनुमंता (सरपंच ग्राम पंचायत खैरखूँट), घनश्याम निषाद (उपसरपंच ग्राम खैरखूँट),

शिवेंद्र सिंह राजपूत, ज्योतिष साहू प्रवक्ता विकासखंड प्रभारी (योग आयोग रायपुर,) हिंछाराम साहू (वरिष्ठ नागरिक)

एवं समस्त ग्रामवासी खैरखूंट,

बिसाहूनिषाद माइक ऑपरेटर

गजानंद निषाद का विशेष सहयोग रहा।सुबह का प्रभातफेरी ( जनजागरूकता रैली) ग्राम सगुनी में निकाले ,सुबह 09:30 बजे ग्राम बलोदी में प्रभात फेरी निकाले ( जन जागरूकता रैली), तत्पश्चात् जन संपर्क (सर्वे) एवं सफाई किए,

उसके बाद गुड़ उत्पादन केंद्र ले गए वहां से गन्ने से गुड़ बनाने की जानकारियां प्राप्त किए और प्रत्यक्ष रूप से देखे भी है |

कैरियर मार्गदर्शन में ज्योतिष कुमार साहू प्रवक्ता विकासखंड प्रभारी (योग आयोग रायपुर, महानदी न्यूज के संस्थापक) आये थे जिन्होंने योग का इतिहास, योग का महत्व, योग फायदा, एन एस एस की विशेषता, विभिन्न परीक्षाओं के बारे में जानकारियां दिए एवं जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button