केंद्रीय विद्यालय में कई पदों पर भर्ती ,जाने डिटेल्स
नई दिल्ली। केंद्रीय विद्यालय में कई पदों पर भर्ती होने वाली हैं। दरअसल प्राथमिक शिक्षक (PRT), प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT), स्नातकोत्तर शिक्षक (PGT) के पदों पर भर्ती निकाली है। कुल 13404 पदों के लिए भर्तियां होनी हैं। शैक्षिक योग्यता ग्रेजुएशन डिग्री/ मास्टर डिग्री/ डिप्लोमा होना जरूरी है।
प्राथमिक अध्यापक-6414
कनिष्ठ सचिवीय सहायक-702
आशुलिपिक ग्रेड II-54
वरिष्ठ सचिवीय सहायक-322
हिंदी अनुवादक-1 1
सहायक अनुभाग अधिकारी ए.एस.ओ-156
सहायक अभियंता सिविल-02
वित्त अधिकारी-06
प्राथमिक शिक्षक (संगीत)-303
पुस्तकालय अध्यक्ष-355
स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी विभिन्न विषय)-1409
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी विभिन्न विषय)-3176
सहायक आयुक्त-52
प्रधानाचार्य-239
वाइस प्रिंसिपल-203
रजिस्ट्रेशन की प्रारंभिक तिथि – 05 दिसंबर 2022
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि – 26 दिसंबर 2022 (2359 घंटे तक)
आवेदन फीस
पीआरटी – रुपये 1500/-
असिस्टेंट कमिश्नर – 2300/- रुपये
प्रधानाचार्य – 2300/- रुपये
वाइस प्रिंसिपल – 2300/- रुपये
फाइनेंस ऑफिसर – 1500/- रुपये
असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) – 1500/- रुपये
पीजीटी – 1500/- रुपये
टीजीटी – 1500/- रुपये
लाइब्रेरियन – 1500/- रुपये
पीआरटी (संगीत) – 1500/- रुपये
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर – 1500/- रुपये
हिंदी ट्रांसलेटर – 1500/- रुपये
वरिष्ठ सचिवालय सहायक – 1200/- रुपये
स्टेनोग्राफर ग्रेड – 1200/- रुपये
जूनियर सचिवालय सहायक – 1200/- रुपये