आरंग

धर्मनगरी आरंग में 10 दिसंबर से होने वाले श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह की तैयारी अंतिम चरण में

आरंग – धर्मनगरी आरंग में 10 दिसंबर से होने वाले श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह की तैयारी अंतिम चरण पर है तैयारी के संबंध में आयोजक सर्व समाज और संयोजक वेदराम मन हरे कि लगातार चर्चा और बैठे हो रही है इसी कड़ी में भव्य आयोजन के संबंध में आरंग शहर में संयोजक वेदराम मनहरे ने अलग-अलग विभागों की जवाबदारी बांटते हुए सभी को जिम्मेदारी दी है।

इस संबंध में संयोजक वेदराम मनहरे ने बताया कि 10 दिसंबर से आरंग के दशहरा मैदान में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह में कथावाचक परम पूज्य पंडित हिमांशु कृष्ण भारद्वाज जी का आगमन बुलंदशहर उत्तर प्रदेश से हो रहा है ।इस दौरान 10 दिसंबर से 17 दिसंबर तक दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक हजारों की तादाद में भक्तों को भगवान की कथा का रसपान करने को मिलेगा,क्योंकि इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में भक्तों की भीड़ रहेगी ऐसे में उनकी व्यवस्था देखरेख और कार्यक्रम की व्यवस्था समुचित ढंग से किया जा सके किसी को भी किसी तरह की आयोजन में तकलीफ ना हो इसे ध्यान में रखते हुए अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारी और जवाबदार तय की जा रही है। इसी कड़ी में चरण पादुका व्यवस्था प्रसाद वितरण व्यवस्था वरिष्ठ आगमन व्यवस्था मंच देखरेख व्यवस्था के साथ अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा करते हुए अलग-अलग जिम्मेदारी तय की गई है वही हजारों की संख्या में भव्य मंगल कलश यात्रा निकलेगी उसकी भी तैयारी की समुचित व्यवस्था हो इस पर भी चर्चा हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button