आरंग

सरपंच उप चुनाव में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी उमेंद्र साहू बने चपरीद के सरपंच 

आरंग। जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम चपरीद में सरपंच पद के लिए हुवे उपचुनाव में ग्रामवासियों ने नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया के नेतृत्व में पूरे आरंग विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर तथा ग्राम चपरीद में हुवे करोड़ों के विकास कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी समर्थित सरपंच प्रत्याशी उमेन्द्र कुमार साहू

को भारी मतों से ग्रामीणों ने जीत दिलाई है तथा मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के साथ ग्राम विकास में सहभागी बनने का निर्णय लिया है। उमेन्द्र कुमार साहू को भारी मतों से जीत दिलाकर सरपंच चुने जाने पर मंत्री डॉक्टर शिवकुमार डहरिया ने ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया है एवं नवनिर्वाचित सरपंच को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए हैं। मंत्री डॉक्टर शिवकुमार डहरिया ने आने वाले समय भी गांव के विकास के लिए पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन भी दिए हैं। उमेन्द्र कुमार साहू को सरपंच चुने जाने पर खिलेश्वर देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग, हेमलता डुमेंद्र साहू उपाध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग, कोमल सिंह साहू अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस आरंग, मोहन साहू उपाध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस आरंग,यादराम साहू जनपद सदस्य आरंग, शिव साहू जोन अध्यक्ष समोदा, कुलदीप वर्मा, रामकृत साहू, पूनमचंद साहू, नंदू साहू, आजू राम वंशे, परमानन्द साहू ,वासु साहू ,बोधन यादव , हरख धुरू , कमलेश , आसकरण , ध्रुव प्रसाद साहू ,ललित साहू राजेंद्र साहू, राकेश साहू, बसंत, जितेंद्र , भोला,परदेसी,मोहित, सेवन,दाऊलाल, तीरथ , सत्रोहन, भूलू, माखन साहू, पुरन , निषाद ,दुकालू ,चुनुराम ,महेंद्र साहू, निषाद ,शिवकुमार यादव , शिवरतन साहू ,हेमंत साहू , मोती साहू , राजेन्द्र यादव , मोहन यादव , दुजराम साहू , सतधारी साहू, रामा साहू, खेलावन सेन , नरेंद्र साहू, भारत साहू , आनंद , जाहरु ,संतोष साहू,यश यादव खेलु यादव , शिव प्रसाद , लक्षमण साहू , उप सरपंच, पंच एवं ग्रामीण ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button