बलोदा बाजार

मनीराम बंजारे अभिभाषक संघ के अध्यक्ष चुने गये…

बलोदा बाज़ार: तहसील अभिभाषक संघ पलारी चुनाव के द्विवार्षिक निर्वाचन 20 जनवरी को संपन्न हुआ जिसमे अध्यक्ष पद हेतु मनीराम बजारे , रामलखन सिन्हा , राजेन्द्र मजुमदार के बीच सीधा मुकाबला रहा जिसमे अध्यक्ष प्रत्याशी मनीराम बंजारे को 12 मत ,रामलखन सिन्हा को 11 मत एवं राजेन्द्र मजुमदार को 00 मत प्राप्त हुआ । इस प्रकार कुल मत 23 पड़े जिसमें अधिवक्ता मनीराम बंजारे को 12 मत प्राप्त होने से तहसील अभिभाषक संघ पलारी का अध्यक्ष घोषित किया गया । विरोध में खड़े अधिवक्ता राजेन्द्र मजूमदार अपना वोट भी नही पा सके जो वर्तमान में नोटरी पद पर है ।

क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक सचिव के लिए नामांकन पत्र मंगाया गया जिसमे एक आवेदन पत्र त्रिलोक वर्मा के द्वारा जमा किया गया जिसे निर्विरोध क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक सचिव निर्वाचित किया गया एवं कार्यकारणी सदस्य पुरुष एवं ग्रंथपाल सचिव के लिए एक भी नामांकन पत्र नही भरा गया जिस कारण से दोनो पद को रिक्त रहेगा । शेष पदों को सर्वसहमति से निर्वाचित किया गया सचिव पद के लिए अधिवक्ता युगल किशोर वर्मा , महिला उपाध्यक्ष पद के लिए श्रीमति टिकेश्वरी वर्मा , पुरुष उपाध्यक्ष महेन्द्र भारद्वाज , संरक्षक पोषण कुमार पटेल , सहसचिव धर्मेन्द्र वर्मा , कोषाध्यक्ष पुनाराम वर्मा , कार्यकारिणी सदस्य विमला साहू को सर्व सहमति से निर्वाचित किया गया । सभी पदाधिकारी निर्वाचित होने पर बधाई देने वालों में डी एस बधेल ,राजेन्द्र मजुमदार , रामलखन सिन्हा , डोमार सिंह खण्डेलवाल, गिरधर मांडले ,संपतलाल साहू, त्रिलोक वर्मा, धर्मेन्द्र वर्मा,महेन्द्र भारद्वाज,

, पवन देवांगन , राजा देवांगन , जगदीश पटेल , शेष नारायण विश्वकर्मा , भरत कनौजे, विरेन्द्र वर्मा , विजय कुमारी पटेल , ईश्वरी वर्मा सोनू कुमार महिलांग दस्तावेज लेखक उपाध्यक्ष, ईश्वरी गिलहरे ,कार्तिकराम मिरी दस्तावेज लेखक अध्यक्ष , गब्बर भरतलाल कन्नौजे , रेशनलाल जांगडे, जगदीश पटेल, गी सी चेलक ,आइ पी वर्मा, राजा देवांगन ने दी । चुनाव अधिकारी डी एस बघेल व पोषण पटेल ने संपन्न कराया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button