आरंगखरोरा

ग्राम करमा में धूम धाम से मनाया गया होली का पर्व 

रवि तिवारी।

आरंग

अंचल के ग्राम करमा भैंसा मे आज 07 मार्च को हिन्दू सनातन की प्रमुख त्यौहारो मे से एक होली का त्यौहार बड़े ही सौहर्द पूर्वक शासन प्रशाशन के नियमों को ध्यान मे रखते हुए बड़े ही शांति और उल्लास से मनाया गया , गाँव के वरिष्ठ श्री पंडित रामखिलावन तिवारी जी जो ग्राम के पुरोहित है उनका कहना हैं कि होली शांति और प्रेम का पर्व है जो समाज को एकजुटता और प्रेम का संदेश देती है , इससे हमें आपसी भाईचारे का उदय और उदघोस करना चाहिए जिससे समाज मे प्रेम और शांति फैले। ग्राम करमा क्षेत्र मे सामाजिक तथा सौहार्द के लिए जाना जाता है यहां सभी पर्व भाईचारे से मनाया जाता है यह एक गाँव जहां की जनसंख्या मात्र 500 लोगो की है जिसमे लगभग 250 लोग बाहर रहते है पर किसी भी त्यौहार मे अपना पूर्ण सहभागिता प्रदर्शित करती है तथा समस्त त्यौहारो मे अपना एक अलग स्थान रखता है ।

आज इस महोत्सव मे युवा जवान बच्चे अपनी टोली के साथ ग्राम भर्मण किये साथ हीं फाग के साथ होली महोत्सव बड़े ही शांति पूर्ण ढंग से मनाया गया तथा समस्त समाज को सनातन के इस धरोहर को सजोये रखने का उदाहरण पेश किया गया। आज इस महोत्सव मे युवा वर्ग से रवि तिवारी ग्राम अध्यक्ष, गमु धुरंधर, हेमनाथ वर्मा रामजी वर्मा, लोचन तिवारी, रामाधार वर्मा, दाऊलाल धुरंधर (गायक )चंदन गुरूजी अमसेना, प्रेमकुमार वर्मा शिक्षक, मोतीलाल वर्मा, चौबीस वर्मा गोवर्धन नायक, लोचन तिवारी (नगाड़ा वादक ), बलदेव वर्मा, जीवन यादव, युवा गण राहुल वर्मा, निर्मल बाबा, टेकराम यादव, कमलेश वर्मा, रोहित तिवारी, रोहित वर्मा, बलराम वर्मा बोधप्रकाश धुरंधर,लखन वर्मा, आदि की गरिमामयी उपस्थिति से माहौल आनंदमय हो गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button