देवभोग । नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना करतूत को अंजाम दिया है। मुखबिर के शक में नक्सलियों ने ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया है। घटना देवभोग विकासखंड के थाना अमलीपदर क्षेत्र की बतायी जा रही है। मृतक का नाम रामदेर था। ग्राम खरीपथरा में पुलिस मुखबिरी के शक पर ग्रामीण की नक्सलियों के द्वारा हत्या की। हत्या के बाद मौके पर नक्सलियों ने पोस्टर भी फेंका है। हत्या की जिम्मेदारी उदंती एरिया कमेटी ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है। नक्सली कमेटी में मौके पर एक पर्चा चस्पा कर पुलिस को इस घटना के लिए जिम्देदार ठहराया गया है।
मिली जानकारी अनुसार नक्सलियों को शक था कि रामदेर पुलिस मुखबीर है । हालांकि इससे पहले भी रामदेर के लिए नक्सलियों ने जन अदालत लगाया था। तब नक्सलियों ने उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया था। लेकिन, नक्सलियों के खिलाफ लगातार हो रही कार्रवाई के बीच माओवादियों को शक था कि ये सब जानकारी रामदेर ही दे रहा है। लिहाजा, नक्सलियों ने उसकी हत्या कर दी। पोस्टर में नक्सलियों ने लिखा है कि जो और पुलिस मुखबिरी कर रहें उनको चेतावनी दिया जाता है , कि अगर पार्टी और दल के सामने आत्मसमर्पण नहीं करेंगे तो उनको भी मौत की सजा मिलेगी ।