आरंग
ग्राम-करमंदी में 16 मार्च से रामायण समारोह
आरंग ग्राम करमंदी(समोदा)में 16 मार्च से 19 मार्च तक अखंड त्रिदिवसीय रामायण समारोह का आयोजन रखा गया है।जिसमें मुख्य अतिथि माननीय श्रीमती संतोषी सुरेश कोशले सरपंच ग्राम पंचायत करमंदी व माननीय परस राम साहू सरपंच कुरुद (अध्यक्ष साहू समाज समोदा परिक्षेत्र)होंगें।