
पूर्व मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया को जन्मदिन पर बधाई देने उमड़ा जनसैलाब
आरंग। छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व केबिनेट मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के जन्मदिन के अवसर पर रायपुर स्थित उनके निज निवास में दिन भर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। सुबह से लेकर देर शाम तक जनप्रतिनिधि, कांग्रेस कार्यकर्ता, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, शुभचिंतक एवं आमजन लगातार पहुंचकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएँ देते रहे।
इस अवसर पर डॉ. डहरिया को पुष्पगुच्छ, स्मृति-चिन्ह भेंट किए गए तथा दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गई। आगंतुकों ने उनके सरल स्वभाव, जनसेवा एवं जनहितकारी कार्यों की सराहना की।

जन्मदिन के अवसर पर “लाइफ केयर ब्लड सेंटर” एवं “शिवनाथ ब्लड सेंटर” के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं एवं युवाओं ने रक्तदान कर मानवता का संदेश दिया। डॉ. डहरिया जी ने रक्तदाताओं एवं उपस्थित जनसमूह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्तदान जीवनदान का सबसे बड़ा उपहार है।
पूरे आयोजन के दौरान उत्साह, आत्मीयता एवं जनसमर्थन का वातावरण बना रहा, जो डॉ. डहरिया जी के प्रति जनविश्वास और लोकप्रियता को दर्शाता है।



