छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर को मिले चार बड़े प्रोजेक्ट, नए साल से बदलेगी शहर की तस्वीर

रायपुर। नगर निगम रायपुर के चार अहम इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को रफ्तार मिल गई है। इनमें सबसे प्रमुख महादेव घाट कॉरिडोर है, जो तय बजट से करीब 8 प्रतिशत कम लागत में तैयार होगा। 18 करोड़ के अनुमान के मुकाबले यह प्रोजेक्ट लगभग 17 करोड़ 60 लाख रुपये में पूरा किया जाएगा। टेंडर स्वीकृति के बाद रेट अप्रूव्हल के लिए प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है।

महादेव घाट कॉरिडोर के साथ तेलीबांधा ट्रेड टॉवर, बूढ़ापारा सीएसईबी ऑफिस से टिकरापारा होते हुए पचपेढ़ी नाका तक गौरवपथ और शहर के 18 चौक-चौराहों के विकास से जुड़े टेंडर भी मंजूर हो चुके हैं। अधिकारियों के अनुसार इस सप्ताह शासन से स्वीकृति मिलते ही भूमिपूजन के बाद नए साल से सभी काम शुरू कर दिए जाएंगे। इन चारों प्रोजेक्ट्स पर कुल करीब 108 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

अधिकारियों ने बताया कि 18 चौक-चौराहों को छोड़कर बाकी सभी प्रोजेक्ट्स के टेंडर पहली ही बार में बेहतर दरों पर मिल गए। गौरवपथ और 18 चौक-चौराहों का ठेका रायपुर कंस्ट्रक्शन को मिला है, जो पहले भी यूथ हब चौपाटी जैसे बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर चुकी है। अन्य कार्य भी कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद स्थानीय एजेंसियों को दिए गए हैं।

नवंबर के पहले सप्ताह में स्वीकृति के बाद निगम ने टेंडर आमंत्रित किए थे। तय समय-सीमा के बाद खुले टेंडरों में दूसरे राज्यों की एजेंसियों ने भी भाग लिया। तेलीबांधा ट्रेड टॉवर के लिए 38 करोड़ की अनुमानित लागत के मुकाबले 37 करोड़ की न्यूनतम दर को मंजूरी दी गई, जबकि महादेव घाट कॉरिडोर में करीब 1 करोड़ 44 लाख की बचत होगी। 18 चौक-चौराहों के टेंडर भी लगभग 7 प्रतिशत कम दर पर आए हैं। खम्हारडीह टंकी को लेकर अधिकारियों ने बताया कि यदि मार्च से पहले काम पूरा हो जाता है, तो आने वाली गर्मी में कचना समेत आसपास के इलाकों को जलसंकट से राहत मिलेगी।

तीन विभाग मिलकर बनाएंगे महादेव घाट कॉरिडोर

महाकाल कॉरिडोर की तर्ज पर बनने वाले महादेव घाट कॉरिडोर का निर्माण नगर निगम, सिंचाई विभाग और लोक निर्माण विभाग मिलकर करेंगे। प्रस्ताव के अनुसार दुकानों को हटाए बिना व्यवस्थित किया जाएगा और सामाजिक भवनों के रास्तों को कॉरिडोर से अलग रखा जाएगा। कॉरिडोर का काम महादेव घाट चौक के पास पेट्रोल पंप के सामने से शुरू होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button