धनुष-कृति को अबतक का सबसे तगड़ा नुकसान! 50 करोड़ कमाने के बाद ही बिगड़ गया पूरा खेल

मुंबई : नवंबर में जितनी भी फिल्में रिलीज हुई हैं, उनमें से जिस पिक्चर ने बाजी मारी, वो है- धनुष और कृति सेनन की ‘तेरे इश्क में’. आनंद एल राय की फिल्म को सिर्फ पॉजिटिव ही नहीं, बल्कि नेगेटिव रिस्पॉन्स भी मिला है. लेकिन पहले तीन दिन के कलेक्शन में बिल्कुल भी नेगेटिव व्यूज का फर्क पड़ता दिखाई नहीं दिया. रांझणा से कनेक्शन रखते हुए बनाई गई इस लव स्टोरी ने तीन ही दिनों में 50 करोड़ का कारोबार कर लिया था. लेकिन वीकेंड खत्म होने के बाद ही फिल्म का असली टेस्ट शुरू होता है. लेकिन चौथे दिन पर पहुंचते ही दोनों ही लीड स्टार्स को तगड़ा झटका लगा है.
धनुष और कृति सेनन की ‘तेरे इश्क में’ का बजट 85 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.देखते ही देखते यह फिल्म बजट के बेहद करीब पहुंच गई है. तीन दिनों में कमाई जैसी रही थी, उसे देखते हुए लग रहा था कि जल्द ही बजट पार हो जाएगा. पर अब लगता है थोड़े दिन और इंतजार करना पड़ेगा. क्योंकि फिल्म की कमाई में चौथे दिन काफी गिरावट दर्ज की गई है. आइए सबसे पहले आपको कारोबार बता देते हैं.
‘तेरे इश्क में’ ने चौथे दिन कितने कमाए?
हाल ही में सैकनिल्क की रिपोर्ट सामने आ गई है. जिसके मुताबिक, फिल्म ने चौथे दिन यानी मंडे को फिल्म ने 8.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. इसी के साथ ही भारत से टोटल 60.25 करोड़ की कमाई कर ली गई है. दरअसल पिक्चर की शुरुआत 16 करोड़ से हुई थी. जिसके बाद यानी दूसरे दिन 17 करोड़, फिर 19 करोड़ का कारोबार किया गया है. यूं तो फिल्म तमिल में भी रिलीज की गई थी, पर पूरी कमाई ही सिर्फ हिंदी से ही रही है. तीसरे दिन हिंदी से 18.25 करोड़ का बिजनेस हुआ था.
फिल्म को बजट निकालने के लिए महज 25 करोड़ का कारोबार करना होगा. पर तीसरे दिन की तुलना में फिलहाल चौथे दिन तगड़ा नुकसान हुआ है.7-8 करोड़ नहीं, बल्कि फिल्म की कमाई में 10.75 करोड़ की गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, अच्छी बात अब भी यह है कि पिक्चर ने मंडे को भी 10 करोड़ के करीब ही कमाई की है. अगर इस पूरे हफ्ते फिल्म ने 5 करोड़ से ज्यादा कमाई की, तो फिर जल्द ही बजट निकल जाएगा. वैसे भी पिक्चर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है, यही वजह है कि हिट कैटेगरी में एंट्री मिल गई है. देखना होगा कि धनुष और कृति की ये आशिकी आने वाले धुरंधर के भौकाल को रोक भी पाती है या नहीं



