
पेट्रोल-डीजल के अवैध कारोबार का भंडाफोड़: 44.30 लाख का डीजल-पेट्रोल जब्त, 11 आरोपी गिरफ्तार…
रायपुर। राजधानी रायपुर में पेट्रोल-डीजल चोरी करने वाले गिरोह पर पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। आईजी अमरेश मिश्रा के निर्देश पर पुलिस टीम ने रिंग रोड नंबर-3 पर पिरदा चौक और टेकारी चौक स्थित दो अलग-अलग यार्ड पर छापामार कार्रवाई कर मौके से । टीम ने दोनों ही जगहों से करीब 44.30 लाख रूपये का पेट्रोल-डीजल जब्त कर 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं इस गिरोह को चलाने वाले सरगना पुलिस की पकड़ से बाहर है, जिनकी तलाश सरगर्मी से की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक राजधानी रायपुर में पेट्रोल-डीजल की चोरी और उसे खुलेआम खपाने का कारोबार खुलेआम चल रहा था। पुख्ता इनपुट मिलने के बाद रायपुर आईजी अमरेश मिश्रा के निर्देश पर पुलिस टीम को इस अवैध पेट्रोल-डीजल चोरी करने वाले गैंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये गये। जिसके बाद पुलिस की टीम ने पिरदा चौक स्थित सूरज शाह के यार्ड पर रेड की कार्रवाई की गयी। मौके से पुलिस ने एक टैंकर और 9 ड्रम पेट्रोल-डीजल जब्त किए गए।
इनमें 1200 लीटर डीजल और 40 लीटर पेट्रोल समेत कुल 1.40 लाख रुपए का माल मिला। मौके से अखिलेश चौबे, नीरज कुमार, अरविंद गोड़ और रोहित बघेल को गिरफ्तार किया गया। वहीं टेकारी चौक पर उमेश साव के यार्ड से तीन टैंकर और 8 ड्रम मिले।इनमें से एक टैंकर से 15 हजार लीटर पेट्रोल और 5 हजार लीटर डीजल जब्त किया गया, जिसकी कीमत करीब 19.20 लाख रूपये और दूसरे टैंकर से 25 हजार लीटर डीजल जब्त किया गया, जिसकी कीमत 22.50 लाख रूपये है। वहीं जब्त तीसरा टैंकर खाली मिला। इसके अलावा 1 हजार लीटर डीजल और 300 लीटर पेट्रोल अलग-अलग ड्रमों से जब्त किया गया।
पुलिस की इस कार्रवाई में कुल 43 लाख का रूपये का चोरी का पेट्रोल-डीजल जब्त किया गया। पुलिस की टीम ने मौके से शैलेन्द्र कुमार साव, शेख कलीम उद्दीन, राज पटेल, नीरज नेताम और रवि यादव को गिरफ्तार किया गया। दोनों कार्रवाइयों में पुलिस ने डीजल-पेट्रोल के नमूने लेकर एफएसएल जांच के लिए भेजे हैं। पुलिस ने बताया कि बिना लाइसेंस और दस्तावेज के इतने बड़े पैमाने पर ईंधन संग्रह और बिक्री का अवैध कारोबार किया जा रहा था, जो कि गंभीर अपराध है। दोनों यार्ड मालिकों सूरज शाह और उमेश साव के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस दोनों आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।