‘कृष का गाना सुनेगा’ कहने वाले शख्स धूम की मौत? नाले के किनारे मिली लाश, सोशल मीडिया पर लोगों ने दी श्रद्धांजलि, जानिए क्या है असली मामला

जमशेदपुर l सोशल मीडिया पर इन दिनों ‘कृष का गाना सुनेगा’ गाना सुनाने वाला लड़का ‘धूम’ तेजी से वायरल हो रहा है। धूम के वायरल होने के बाद कई मीडिया संस्थान और यूट्यूबर इंटरव्यू लेने पहुंच रहे हैं, लेकिन धूम उन्हें अपने ही अंदाज में जवाब दे रहा है। लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि धूम की किसी ने हत्या कर दी है और लाश नाले के किनारे मिली है। धूम की मौत की खबर वायरल होते ही सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है।
दरअसल एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें ये बताया जा रहा है कि पिंटू की लाश नाले से बरामद हुई है। हालांकि इस वीडियो की कोई पुष्टि नहीं हो पाई है। ऐसे में सच में पिंटू की मौत हुई है या नहीं इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। आपको बता दें कि पिंटू की जिंदगी की शुरुआत किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही। बहुत छोटी उम्र में उसके सिर से मां-बाप का साया उठ गया था। न पढ़ाई का सहारा, न खेलने-कूदने का वक्त, बस रोज का संघर्ष और पेट भरने की चिंता। हालात ऐसे बने कि कई सालों तक पिंटू ने कूड़ा बीनकर अपना गुजारा किया था। सड़कें ही उसका घर थीं और संघर्ष उसका रोज का साथी।
धूम का वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया था। ‘किरीस का गाना सुनेगा?’- ये लाइन लोगों की जुबान पर चढ़ गई थी। लाखों व्यूज, हजारों रील्स और मीम्स की बाढ़, हर कोई यही जानना चाहता था कि आखिर ये शख्स कौन है जिसकी आवाज इतनी दिल छू लेने वाली है। जब लोगों को पता चला कि वायरल वीडियो में दिख रहा शख्स एक अनाथ है और कूड़ा बीनकर अपनी जिंदगी चला रहा था तो कहानी ने भावनात्मक मोड़ ले लिया। सोशल मीडिया यूजर्स ने न सिर्फ पिंटू के टैलेंट की तारीफ की बल्कि उसके भविष्य को लेकर चिंता जताई।



