महा संपर्क अभियान की हुई शुरुवात-लोगो को सशिम के गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा से कराया जा रहा है अवगत….
आरंग। सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल आरंग द्वारा विद्यालय में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, चरित्र निर्माण, देश भक्ति, स्वावलंबी जीवन जीने की कला, गणित, विज्ञान के महत्व को घर घर पहुचाने के उद्देश्य को लेकर सम्पर्क महा अभियान की शुरुवात 01 जनवरी से की गई है। जो लगातार 15 जनवरी तक चलेगा।सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल की प्राचार्य नितेश्वरी लोधी ने एक विज्ञप्ति में उक्त जानकारी देते हुए बताई की विद्याभारती के निर्देश पर आरंग में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर आरंग के आचार्यो द्वारा नगर एवं आस-पास के लगभग 15 से 16 ग्रामों में जन जागरण करने एवं सरस्वती प्राथमिक शिशु मंदिर योजना का संदेश पत्रक घर घर पहुंचाया जा रहा है।साथ ही अभिभावकों को सरस्वती शिशु मंदिर के उपलब्धियो से भी अवगत कराया जा रहा है।

इस योजना के तहत समिति के पदाधिकारी सदस्य पूर्व छात्र और पूर्व शिक्षक भी जनसंपर्क कर लोगो को सरस्वती शिशु मंदिर की योजना से अवगत कराएंगे। आपको बता दे की आरंग में अकोली रोड में विद्यालय का सफ्लतपूर्वक संचालन कर भैया बहनो को विभिन्न गतिविधियो के साथ शिक्षा प्रदान किया जा रहा है।



