
सांसद बृजमोहन अग्रवाल नें रामप्रसाद देवांगन शा. महाविद्यालय में विकास ठाकुर को अपना प्रतिनिधि किया नियुक्त
खरोरा। रायपुर लोकसभा क्षेत्र के महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक, सामाजिक एवं विकासात्मक आवश्यकताओं को बेहतर ढंग से समझने एवं निराकरण हेतु सांसद बृजमोहन अग्रवाल द्वारा विभिन्न महाविद्यालय में अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया गया। इस दौरान खरोरा के रामप्रसाद देवांगन शासकीय महाविद्यालय में भाजपा युवा नेता एवं पुर्व पार्षद विकास को सांसद प्रतिनिधि बनाया गया। इन प्रतिनिधियों की नियुक्ति का मुख्य उद्देश्य महाविद्यालयों में शिक्षा, संसाधन, छात्रहित तथा प्रशासनिक समन्वय से जुड़ी समस्याओं की जानकारी और उनका निराकरण है।
वहीं सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि ये प्रतिनिधि महाविद्यालयों से छात्रों की समस्याएं, योजनाओं की प्रगति तथा प्रशासन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां समय-समय पर उपलब्ध कराएंगे, इससे शिक्षा के क्षेत्र में ज़रूरी सुधार एवं छात्र-छात्राओं के आवश्यकताओं की पूर्ति संभव हो। उक्त नियुक्ति पर विकास ठाकुर ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक अनुज शर्मा, पुर्व विधायक देवजी भाई पटेल के प्रति आभार जताया, उन्होंने कहा की महाविद्यालय में बेहतर शैक्षणिक व्यवस्था सहित विभिन्न सामाजिक कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता के साथ अपने दायित्व की निर्वहन करूँगा। उक्त नियुक्ति पर ज़िला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, जनपद अध्यक्ष टिकेश्वर मनहरे, वरिष्ठ भाजपा नेता वेदराम मनहरे, राजीव अग्रवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष सोना वर्मा, पुर्व अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह ठाकुर, पुर्व नपं अध्यक्ष अनिल सोनी, सुरज सोनी, पुनाराम वर्मा, दुष्यंत साहू, दुलेश साहू, तोरण ठाकुर, आयुष वर्मा, मया कुमार वंशे, विनय वर्मा, भरत पंसारी, अंबिका बंछोर, रश्मि वर्मा, गुरूजीत कौर भाटिया, पुर्णिमा धनकर, सरिता दुबे, बल्ला देवांगन, दिपक धनकर, ऋषिराज कमल, कुंदन वर्मा, बिज्जू गुप्ता, हेमन्त देवांगन, गौरीशंकर देवांगन, पार्षद पुर्णेन्द्र पाध्याय, पंचराम यादव, राहुल मरकाम, जयप्रकाश वर्मा, तामेश्वर मरकाम, हेमन्त वर्मा, भोला यादव, अमृत पटेल, चंदन पाण्डेय, हरिस देवांगन, विंकल आहूजा, आशुतोष वर्मा, निमेश देवांगन, सन्नी पमवानी, संजय भट्ट, विजय शर्मा, श्रवण भोई, वीरेन्द्र शर्मा, भागवत सारथी, सत्या माण्डले, जानी डहरीया, गणेश देवांगन, देव देवांगन, शिवम साहू आदि लोगों व्दारा विकास ठाकुर को बधाई दी गईं।