
आरंग। आरंग युवा एवं खेल संगठन द्वारा समोदा में संचालित समोदा मार्शल आर्ट्स क्लब के 30 खिलाड़ियों मानसी कुर्रे, रेणुका साहू, गंगा साहू,जमुना साहू, तारिणी साहू, जान्हवी यादव, हिना साहू, गीतांजलि साहू, मोनिका साहू, भूमिका मानिकपुरी, मोकेश्वरी साहू, भूमिका विश्वकर्मा, गुलशन ध्रुव, सरस्वती टंडन, सरिता साहू, मोनिका सगरवंशी, शशांक साहू, नीलम साहू ने मुंबई में अयोजित राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में और गीतिका साहू, जागृति साहू, कुमकुम यादव, रोशनी साहू, खुशी साहू, अपर्णा साहू, किरण साहू, यज्ञश्री सिन्हा, नेहा जांगड़े, अंजली साहू, मंजूषा साहू, पूनम बंजारे, गीतांजली साहू ने अंबिकापुर में अयोजित राज्य स्तरीय क्वान की डो चैंपियनशिप में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतकर लौटे खिलाड़ियों का सम्मान समारोह का आयोजन साहू समाज भवन समोदा में किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि आरंग जनपद सदस्य संजय चेलक,समोदा नगर पंचायत उपाध्यक्ष अंगेश्वर देवांगन, पार्षद देवेंद्र कुमार साहू, अमर निषाद, वैशालनी साहू, शेषनारायण, आत्मानंद स्कूल जनभागीदारी अध्यक्ष पुराणिक ध्रुववंशी,चपरिद सरपंच सुहद्रा साहू,पंचगण दीनदयाल राम साहू,मनीषा विश्वकर्मा, पूर्व सरपंच इल्दा मेहतरु राम, पूर्व सरपंच मनहरण लाल साहू, पूर्व पंच शत्रुघ्न लाल साहू, साहू समाज पूर्व अध्यक्ष चिंताराम साहू ने सरस्वती माता छायाचित्र में माल्यार्पण,दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए पुष्प माला और साल पहनाकर सम्मानित किया.आरंग युवा एवं खेल संगठन अध्यक्ष अमन साहू ने समोदा में संचालित खेल गतिविधियों तथा समोदा को खेल क्षेत्र में देश प्रदेश में पहचान दिलाने विभिन्न कार्ययोजना हेतु सभी उपस्थित अतिथियों को अवगत कराया.समोदा नगर पंचायत में सुव्यवस्थित खेल मैदान का जल्द निर्माण कराने हेतु निवेदन किया। सभी अतिथियों ने सदैव सहयोग करने तथा जल्द सुव्यवस्थित खेल मैदान निर्माण कराने का आश्वासन दिया.सभी जनप्रतिनिधियों के एकजुट सहयोग से खेल क्षेत्र में समोदा नगर पंचायत बहुत जल्द देश प्रदेश में केंद्रबिंदु बनेगा.इस अवसर पर आरंग युवा एवं खेल संगठन अध्यक्ष अमन साहू,सदस्य अजय साहू,समोदा मार्शल आर्ट्स क्लब से रानी सगरवंशी,नीलम साहू,सरस्वती टंडन,विमल गिधौरे,मुकेश्वरी साहू,गुलशन ध्रुव उपस्थित रहे।



