
CG News : पंडरिया में विकास की नई उड़ान, सीएम साय ने की उप तहसील, नालंदा परिसर, महाविद्यालय और 8 निःशुल्क बसों की सौगात
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखी गई। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज वर्चुअल माध्यम से महतारी अलंकरण सम्मान समारोह में हिस्सा लेते हुए क्षेत्र के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने रणवीरपुर में उप तहसील, बिरेंद्र नगर में नया महाविद्यालय, पंडरिया में 250 सीटर नालंदा परिसर, कुण्डा में महाविद्यालय भवन, और नगर पालिका भवन के निर्माण की घोषणा की। साथ ही, राष्ट्रीय राजमार्ग-130 ए के 2.1 किमी हिस्से को 4 लेन में उन्नत करने की बात कही। इस अवसर पर 72.70 करोड़ रुपये की लागत से 61 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया गया।
बेटियों के लिए 8 निःशुल्क बसें-
मुख्यमंत्री ने पंडरिया, पांडातराई, पिपरिया, सहसपुर लोहारा, और कवर्धा के महाविद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए 5 नई निःशुल्क बस सेवाओं का शुभारंभ किया। क्षेत्रीय विधायक भावना बोहरा ने बताया कि पहले से संचालित 3 बसों के साथ अब कुल 8 बसें छात्राओं के लिए उपलब्ध होंगी। यह पहल बेटियों की शिक्षा और सुरक्षा को बढ़ावा देने में मील का पत्थर साबित होगी।
सुशासन और समावेशी विकास पर जोर-
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्पों को जमीन पर उतारने के लिए कटिबद्ध है। भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाकर सुशासन स्थापित किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत ढांचे और बुनियादी सुविधाओं का विस्तार तेजी से हो रहा है। उन्होंने बताया कि 1,460 ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल सुविधा केंद्र स्थापित किए गए हैं, और अगले एक साल में सभी पंचायतों में यह सुविधा पहुंचेगी। रजिस्ट्री प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाया गया है ताकि आम नागरिकों को सहूलियत हो।
विधायक भावना बोहरा की सराहना की–
मुख्यमंत्री ने क्षेत्रीय विधायक भावना बोहरा के प्रयासों की प्रशंसा की और कहा कि निःशुल्क बस सेवा केवल एक सुविधा नहीं, बल्कि बेटियों के सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने इसे पंडरिया के लिए ऐतिहासिक दिन बताया और कहा कि यह छत्तीसगढ़ में अपनी तरह की अनूठी पहल है।
उपमुख्यमंत्री और सांसद ने भी बांधे तारीफों के पुल-
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में विकास अब केवल शहरों तक सीमित नहीं, बल्कि हर गांव तक पहुंच रहा है। यह पंडरिया के लिए प्रगति का नया अध्याय है। सांसद संतोष पाण्डेय ने निःशुल्क बस सेवा को बेटियों की शिक्षा और सपनों को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।
600 करोड़ से अधिक की योजनाएं स्वीकृत-
विधायक भावना बोहरा ने बताया कि पिछले डेढ़ वर्षों में पंडरिया में 600 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं को स्वीकृति मिली है। हरिनाला पुल, बाईपास सड़क, और अन्य बहुप्रतीक्षित कार्य अब गति पकड़ चुके हैं। यह क्षेत्र समृद्धि और विकास की ओर तेजी से अग्रसर है।
कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा वर्चुअल रूप से शामिल हुए, जबकि सांसद संतोष पाण्डेय, विधायक भावना बोहरा, और अन्य जनप्रतिनिधि पीएम स्वामी आत्मानंद स्कूल, पंडरिया में आयोजित समारोह में मौजूद थे। यह पहल पंडरिया को विकास और सशक्तिकरण के नए शिखर तक ले जाने का संकल्प दर्शाती है।