छत्तीसगढ़बिलासपुर

बिलासपुर में 4 हजार कमर्शियल बकायादारों की लिस्ट तैयार, ऑफिस से ही कटेंगे कनेक्शन

बिलासपुर में 4 हजार कमर्शियल बकायादारों की लिस्ट तैयार, ऑफिस से ही कटेंगे कनेक्शन

बिलासपुर। बिलासपुर में बिजली बिल बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं पर अब विद्युत वितरण कंपनी स्मार्ट तरीके से शिकंजा कसने जा रही है। पहले तक टीमों को घर-घर जाकर खंभे से कनेक्शन काटना पड़ता था, लेकिन अब स्मार्ट मीटर और GPS सिस्टम से बिजली ऑफिस में बैठे-बैठे ही सप्लाई बंद की जा सकेगी।

4 हजार कमर्शियल उपभोक्ताओं की सूची तैयार

ओएंडएम सर्किल ने बिलासपुर, मुंगेली और पेण्ड्रा डिवीजन में 20,000 रुपए से अधिक बिल बकाया रखने वाले करीब 4,000 कमर्शियल उपभोक्ताओं की लिस्ट तैयार कर ली है। इन उपभोक्ताओं के प्रतिष्ठानों में स्मार्ट मीटर लग चुके हैं।

  • कनेक्शन काटने से पहले 3 दिन तक लगातार SMS के जरिए बिल भुगतान की सूचना दी जाएगी।
  • निर्धारित समय में भुगतान नहीं करने पर GPS सिस्टम से सीधे बिजली बंद कर दी जाएगी।
  • इसके बाद पूरा बकाया जमा करने पर ही कनेक्शन जोड़ा जाएगा।

बकाया वसूली को लेकर बढ़ा दबाव

कंपनी की बकाया राशि लगातार बढ़ रही है। इसे देखते हुए बकाया वसूली अभियान तेज कर दिया गया है।
कई महीनों से भुगतान नहीं करने वालों की सूची बनाकर उनसे संपर्क भी किया जा रहा है।

1.61 लाख स्मार्ट मीटर इंस्टॉल

ओएंडएम सर्किल ने अब तक

  • 1 लाख 61 हजार स्मार्ट मीटर
    बदले हैं और काम जारी है।
    सिटी सर्किल में भी 80 हजार मीटर बदले जा चुके हैं।

पहले ही 1400 घरेलू कनेक्शन कट चुके

सर्किल ने पहले स्मार्ट मीटर सिस्टम से 1,400 घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली काटी थी। इस कार्रवाई से बकायादारों में हड़कंप मच गया था और बड़ी मात्रा में बकाया जमा हुआ था। अब कंपनी कमर्शियल उपभोक्ताओं की ओर रुख कर रही है।

जिन कमर्शियल प्रतिष्ठानों के नाम सूची में शामिल बताए जा रहे हैं:

  • Samriddhi Jewellers
  • ISBM University
  • Agrawal Hospital
  • ITSA Hospitals
    (सूची और भी लंबी है)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button