रणबीर कपूर को ED ने भेजा समन….महादेव गेमिंग ऐप केस में बड़ी रकम मिलने का आरोप

मुंबई बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर पर ईडी (ED) की गाज गिरी है. रणबीर कपूर पर ऑनलाइन सट्टेबाजी गेमिंग ऐप से जुड़े होने का आरोप है. आपको बता दें कि रणबीर कपूर को महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को तलब किया है. रणबीर कपूर को 6 अक्टूबर को जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मामला महादेव सट्टेबाजी ऐप के संस्थापक सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की जांच से जुड़ा हुआ है. इससे पहले जांच एजेंसी ने मनी लॉन्ड्रिंग से उगाए गए ₹417 करोड़ की रकम जब्त की थी.
इस तारीख को हाजिर होने का निर्देश
एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट की ओर से महादेव ऑनलाइन लॉटरी जांच मामले में भेजे गए समन में अभिनेता रणबीर कपूर को 6 अक्टूबर को हाजिर होने का निर्देश दिया गया है। खबर है कि रणबीर कपूर महादेव ऑनलाइन गेमिंग ऐप मामले में आरोपी सौरभ चंद्राकर की शादी में शामिल हुए थे। इस कारण ED की ओर से उन्हें पूछताछ के लिए समन जारी किया गया है। बता दें कि फरवरी, 2023 में सौरभ चंद्राकर की यूएई में शादी हुई थी। इस शादी में अरबों रुपये पानी की तरह बहाए गए थे।