
रायपुर । प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर कई रास्ते बंद रहेंगे। लिहाजा रायपुर की ट्रैफिक पुलिस ने रास्तों और पार्किंग व्यवस्था को दिशा निर्देश जारी किया है। बिलासपुर की तरफ से आने वालों के लिए NIT में पार्किंग व्यवस्था होगी। वहीं दुर्ग की ओर से आने वालों के लिए आयुर्वेदिक कॉलेज पार्किंग और सरोना चौक में पार्किंग रहेगी। बस्तर की ओर से आने वाले लोगों को CSEB मैदान में गाड़ी पार्क करना होगा। आरंग, बलौदा बाजार की ओर से आने वालों को ईदगाह मैदान में गाड़ी की पार्किंग रखी गयी है।