चुनाव से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो अलग – अलग मामलों में 5 संदेहियों से 63 लाख के जेवरात बरामद

महासमुंद । जिले के कोमाखान थाना क्षेत्र के अंतर राज्ययी टेमरी चेक पोस्ट में दो अलग अलग मामलों में पांच संदेहियों के पास से 63 लाख रुपए के सोना और चांदी बरामदा किए गए हैं। आज दोपहर 3.30 बजे मामले का खुलासा करते हुए एसपी धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर जिले के सभी अंतर राज्ययी चेक पोस्ट पर जिला पुलिस ने चेकिंग बढ़ा दी है। कोमाखान थाना क्षेत्र के जांच चौंकी टेमरी में पुलिस ने खरियार रोड उड़ीसा से आ रही फॉर्च्यूनर कार ओडी 0E 9090 में सवार संसूराम पटेल पिता माधव पटेल, ब्रज मोहन पिता देवराज मेहर और मलय कुमार पिता नलिनी रंजन उड़ीसा कालाहंडी निवासियों के पास से 912 ग्राम सोना और 11 किलो 149 ग्राम चांदी जिसकी कीमत 40 लाख बरामद की गई है।
वहीं दूसरे मामले में आर जे 14 gl 4332 में सवार मोहम्मद इस्लाम पिता मोहम्मद रोशन संतोषी नगर टिकरापारा रायपुर और देवेंद्र कुमार झारखरिया पिता विजय कुमार सत्य बिहार कॉलोनी खल्लारि मंदिर ढीढ़ी नगर रायपुर निवासी के पास 37 किलो 600 ग्राम चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं जिसकी कीमत 23 लाख रुपय बताई जा रही है। कोमाखान पुलिस ने मामले में धारा 102 की कारवाई करते हुए दोनो मामलों को इनकम टेक्स डिपार्टमेन्ट को सौंप दिया है।