
खरोरा। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 67 नये मदिरा दुकान खोला जा रहा है, जिसमें हमारे क्षेत्र के ग्राम ताराशिव में भी खुलने वाला है जिनको स्थगित करने के संबंध में आस-पास के सभी गांव वाले जैसे सोनतरा, गैतरा, रायखेडा, खपरी, खम्हरिया, छतौद, चिचोली और आस-पास के सभी ग्राम वासियों ने बातचीत कर यह निर्णय लिया है कि यह मदिरा दुकान हमारे पास के गांव ताराशिव में नहीं खुलना चाहिए, हमारे इस क्षेत्र में अनेक प्रकार के उद्योय लगने के कारण अनेक प्रकार कि परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जैसे कि लूटपाट, चोरी, मर्डर, चाकूबाजी जैसे कई अवांछनीय कार्य हो रहे है, वाहन दुर्घटना भी बहुत बढ़ चुका है जिससे स्कूली छात्रों और ग्राम वासियो को परेशानी का शामना करना पड़ता है इसके स्थान पर ग्राम ताराशिव में बड़ा सरकारी अस्पाताल खोला जाना चाहिए ।
अतः महामहीम राज्यपाल से निवेदन है कि शासन द्वारा खुलने वाले मदिरा दुकान को निरस्थ किया जाये और उसके स्थान पर बड़ा सरकारी अस्पाताल खोल दिया जाए जिससे आस-पास के सभी ग्राम वासियों को चिकित्सा की सुविधा प्राप्त हो इसके लिए आस-पास के समस्थ ग्रामवासी आपका आभारी रहेगा।