
आरंग। छत्तीसगढ़ में चुनाव की तैयारियां सभी पार्टियों द्वारा जोर शोर से की जा रही है तथा घोषणा पत्र बनाने के लिए जनता से सुझाव भी मांगे जा रहे हैं जिस पर किसान नेता पारस नाथ साहू ने सभी राजनीतिक दलों को सुझाव देते हुए कहां की बढ़ती महंगाई को देखते हुए अबकी बार धान खरीदी प्रति क्विंटल 3000 से कम किसानों को स्वीकार नहीं होगा क्यूँकि खाद, दवाई ,डीजल, तथा श्रमिकों के रेट बढ़ने से उत्पादन लागत ही ₹3000 रू प्रति क्विंटल पड़ता है वर्ष 2024 में लोकसभा चुनाव भी है केन्द्र सरकार को सभी अनाज फल फूल सब्जी दूध कृषि उत्पाद का लागत में निश्चित रूप से 50% लाभांश जोड़कर समर्थन मूल्य तय करना ही होगा ताकि कोई भी पार्टी की राज्य सरकार हो उसे पर 12 माह खरीदी के लिए बाध्य होगी इसके कानूनी गारंटी अधिनियम पारित कर किसानों का विश्वास जीते वादों पर किसानों का विश्वास नहीं रहा बाद में खुद जुमला करार दे दिया जाता है।