Uncategorized
		
	
	
बड़ा हादसा: करंट में चिपक कर मां बेटे की दर्दनाक मौत
मनेन्द्रगढ़
चिरमिरी-भरतपुर के चिरमिरी शहर में आज एक दर्दनाक वाकये में मां कर बेटे की मौत हो गई। दोनों की मौत करंट से चिपककर हुई हैं। यह घटना एसईसीएल के डोमन हिल क्षेत्र वार्ड क्रमांक 36 की हैं। एक साथ मां और बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया हैं वह क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ हैं। जानकारी के मुताबिक़ आज दोपहर कपड़े धोने के बाद महिला उन्हें सुखाने पहुंची हुई थी।
इसी दौरान तार में कैरंट फ़ैल गया और वह उससे चिपक गई। माँ को करंट का झटका लगता देख बेटा उस बचाने पहुंचा लेकिन वह भी चिपक गया। कुछ सेकेण्ड के झटके के बाद दोनों मूर्छित होकर गिर पड़े और उनकी मौत हो गई।
				


