आरंग। ग्राम बनरसी के बगझुला माता मंदिर में आस्था की ज्योत प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रज्वलित की गई है,9 दिनों तक देवी की अलग अलग रूपों का विधि विधान से पूजा पाठ किया जाएगा। नवरात्रि पर्व को देखते हुए बनरसी स्थित माँ बगझुला मंदिर में प्रतिवर्ष शारदीय व चैत्र नवरात्र पर आस्था की ज्योत जलाई जाती है।
इस बार समस्त ग्रामवासियों भक्तजनों के सहयोग से आस्था के 110 दीप एवं 02 घी जोत प्रज्वलित किए गए हैं। विधि विधान से ज्योत प्रज्ज्वलित किए गए हैं।




