
बिलासपुर। जिले के सेंट्रल जेल में दोहरा हत्याकांड का सजा काट रहा आरोपी पैरोल पर छुट्टी में जाने के बाद फरार हो गया। जेल प्रबंधन की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने फरार हुए कैदी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
बता दें कि जगमल चौक स्थित होटल इंटरसिटी में 8 जून 2010 की रात दयालबंद निवासी गुड्डा सोनकर व उसके जीजा ननका घोरे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी दयालबंद के जय उर्फ गुड्डा जायसवाल, अजय उर्फ जिज्जी, विजय उर्फ हल्लो जायसवाल, मनोज अग्रवाल, ऋषिराज मुखर्जी, सम्राट मुखर्जी और हनी समदरिया सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया था। सन 2012 में इस मामले के सभी आरोपियों को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी, तब से सभी आरोपी केंद्रीय जेल में सजा काट रहे हैं।
कोर्ट के आदेश पर एक आरोपी अजय उर्फ जिज्जी जायसवाल को जनवरी महीने में 92 दिन की पैरोल मिली थी, जिसके बाद उसे 2 मई को शाम 5 बजे तक केंद्रीय जेल में पहुंचना था, लेकिन वह जेल नहीं पहुंचा। जेल प्रबंधन ने उसकी जानकारी जुटाई, तब पता चला कि वो फरार हो गया है। जिसके बाद केंद्रीय जेल प्रबंधन ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई। आरोपी अजय के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज करने के साथ ही उसकी तलाश शुरू कर दी है।