
CG NEWS: आशीष लॉज में युवक की रहस्यमयी मौत, बाथरूम में फंदे से लटका मिला शव….
खैरागढ़। नगर के हृदय स्थल जय स्तंभ चौक स्थित आशीष लॉज में गुरुवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब रुम नंबर 306 का दरवाजा तोड़ा गया। अंदर का नजारा किसी रहस्य से कम नहीं था—27 वर्षीय युवक का शव बाथरूम में रूम के पलंग में बिछे चादर से झूलता मिला। मृतक की पहचान रायपुर के सीतानगर वार्ड क्रमांक 3 निवासी करण पाल, पिता डोमन पाल के रूप में हुई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार करण ने 30 अगस्त को लॉज में कमरा बुक कराया था। उसने मैनेजर को बताया था कि वह घूमने आया है। 1 सितंबर को आखिरी बार उसे कमरे से बाहर निकलते देखा गया, उसके बाद किसी ने नहीं देखा। बीती रात दरवाजा खटखटाने पर कोई जवाब नहीं मिलने से शक गहराया। आज सुबह लॉज कर्मचारियों ने मैनेजर के साथ दरवाजा तोड़ा तो सनसनीखेज खुलासा हुआ।
कमरे से कोई बैग, कपड़े या निजी सामान बरामद नहीं हुआ, केवल एक कीपैड मोबाइल मिला है। पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है और परिजनों के पहुंचने के बाद पंचनामा की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मौत आत्महत्या है या किसी साजिश का परिणाम, यह जांच के बाद ही स्पष्ट होगा।



