
खरोरा पुलिस द्वारा अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
खरोरा। गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर घोषित ड्राई डे के बावजूद अवैध रूप से मदिरा धारण एवं संग्रहण की शिकायतों पर आबकारी विभाग रायपुर ने तिल्दा–खरोरा क्षेत्र में सख्त कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई में 22.32 बल्क लीटर देशी मदिरा मसाला जप्त की गई है।
यह कार्रवाई सचिव सह आबकारी आयुक्त आर. संगीता, कलेक्टर रायपुर गौरव सिंह के निर्देश एवं प्रभारी उपायुक्त आबकारी रायपुर राजेश शर्मा के मार्गदर्शन में दिनांक 18 दिसंबर 2025 को की गई।
पहली कार्रवाई: सरारीडीह में दबिश
सूचना के आधार पर आबकारी टीम ने वार्ड क्रमांक 9, सतनामी पारा, ग्राम सरारीडीह (थाना तिल्दा) निवासी कुंती रात्रे, पति अश्वनी रात्रे के रिहायशी मकान में दबिश दी। तलाशी के दौरान अवैध रूप से धारित 76 नग पाव देशी मदिरा मसाला (शोले एवं रोमियो ब्रांड) बरामद की गई।
दूसरी कार्रवाई: देवगांव में अवैध संग्रहण पकड़ा गया
इसी क्रम में ग्राम देवगांव (थाना खरोरा) निवासी कुंवरलाल पारधी, पिता अमरू पारधी के घर छापा मारकर 48 नग पाव देशी मदिरा मसाला (शोले ब्रांड) बरामद की गई।
कानूनी कार्रवाई
दोनों आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) एवं 59(क) के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।
कई गांवों में सघन गश्त
कार्रवाई के दौरान तांडवा, तिल्दा, जोता, नेवरा, सरारीडीह, मढ़ी, देवगांव, बुड़गहन, चिचोली सहित आसपास के गांवों में भी गश्त कर अवैध मदिरा विक्रय की पतासाजी की गई, जिससे अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया।
टीम का सराहनीय योगदान
उक्त प्रकरण आबकारी उप निरीक्षक मेधा मिश्रा एवं सिल्विया सुमन द्वारा पंजीबद्ध किया गया। वहीं, पूरी कार्रवाई में आबकारी मुख्य आरक्षक दिगंबर भूरा का विशेष योगदान सराहनीय रहा।
आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि ड्राई डे सहित किसी भी परिस्थिति में अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।



