
अनिल सोनी सांसद प्रतिनिधि नियुक्त
रवि कुमार तिवारी,
खरोरा। नगर पंचायत खरोरा को स्वच्छ भारत अभियान के तहत राष्ट्रपति पुरस्कार दिलाने वाले पूर्व अध्यक्ष अनिल सोनी को नगर पंचायत खरोरा में बृजमोहन अग्रवाल ने प्रतिनिधि नियुक्त किया है सांसद अपना । अपनी नियुक्ति पर सोनी ने कहा सांसद महोदय द्वारा है कि सौंपे गए दायित्व का निर्वहन वह न पूरी निष्ठा से करेंगे, बल्कि समय पर कार्य की अवगत कराते रहेंगे। केवल समय-प्रगति से उन्होंने इस महत्वपूर्ण दायित्व सौंपने के लिए सांसद महोदय एवं शुभचिंतकों का का आभार किया. सोनी की नियुक्त सभी व्यक्त पर शहर के गणमान्य लोगों ने खुशी जाहिर की है। इसमें यहां पर बताना उचित होगा कि अनिल सोनी भारतीय जनता पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता है कांग्रेस के शासनकाल उन्हें प्रताड़ित किया गया में बहुत फिर भी अनिल अडिग रहें और करोना काल जैसे विपरीत परिस्थितियों में भी दवाई, सब्जी, राशन आवश्यक सामग्री गरीबों अन्य के घर पहुंचा कर सेवा किया पार्टी के प्रति लगन एवं सेवा के फल स्वरुप उनके धर्मपत्नी सुनीता अनिल सोनी को भाजपा की नगर पंचायत अध्यक्ष की टिकट मिली और विजयश्री प्राप्त हुई. अनिल सोनी पूर्व में अध्यक्ष पद पर कार्य करने का अनुभव का लाभ वर्तमान में नगर में दिख रहा है नगर गौरव पथ की बात हो या चौक चौराहे की सौंदर्यकरण या फिर अतिक्रमण से ग्रसित खरोरा नगर को मुक्त कर विकसित एवं समृद्ध नगर बनाने का संकल्प उनके दूर दृष्टि का परिचायक है।
इस अवसर परभाजपा किसान मोर्चा के संयोजक वेदराम मनहरे प्रदेश कार्यकारिणी समिति के सदस्य गुलाब टिकरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, जिला अध्यक्ष श्याम नारंग, जनपद पंचायत अध्यक्ष टिकेश्वर मनहरे, नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता सोनी, मंडल अध्यक्ष सोना वर्मा, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि डा सुरेंद्र वर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर, विद्या भारती प्रांतीय समन्वयक चंद्रकुमार डडसेना, वरिष्ठ समाजसेवी सूरज सोनी एवं नेतराम धीवर, पार्षद पंचराम यादव, पूर्णेन्द्र उपाध्याय, राहुल मरकाम, जयप्रकाश वर्मा, तामेश्वर, बाबा नसीने, राजेश चौहान पूर्व सैनिक डीआर वर्मा, सुरेश साहू, भोला यादव श्रवण भोई, मुकेश साहू सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों ने शुभकामनाएं दी है।