छत्तीसगढ़
रसौटा में 35पौवा शराब बेचते हुये युवा संगठन ने पकड़ा
आरंग। रसौटा में युवा संगठन के द्वारा दो से तीन बार समझाने के बाद भी नहीं मानने पर प्रमेश घृतलहरे को दारू बेचते हुये 35 पौवा के साथ पकड़ा गया, जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
ज्ञात हो कि रसौटा में युवा संगठन काफी एक्टिव हैं और नशे के खिलाफ अभियान छेड़े हुये हैं।
उक्त कार्य मे युवा संगठन के अध्यक्ष अमन घृतलहरे ,शुभम कुर्रे ,राकेश घृतलहरे , गौतम कुर्रे ,आकाश बघेल ,टीकम बारले,
हिमांशु घृतलहरे , पंकज बारले ,सागर , हेम कुमार ,अमितेश ,रिकेश , साहिल , प्रमोद , कर्नल ,रोमन राहुल, उत्तम दास, अभिनाश ,मनीष , आशीष ,विक्रम, उतरा, कुलदीप ,मोहित ,सतेंद्र का उलेखनीय योगदान रहा।