Uncategorized

सचिव रोजगार सहायक का काम बंद कलम बंद हड़ताल जारी…..

आरंग। छत्तीसगढ़ प्रदेश पंचायत सचिव संघ के प्रांतीय आह्वान पर 26 दिसंबर से 01 सूत्री मांग हेतु “कलम रख-काम बंद” अनिश्चितकालीन हड़ताल करते हुए विकासखंड जनपद मुख्यालय व प्रदेश स्तरीय धरना स्थल बूढ़ा तालाब रायपुर में आयोजित किए हैं l

सचिव संघ के 01 सूत्री मांग 2 वर्ष की परिवीक्षा अवधि पूर्ण कर चुके सचिवों का शासकियकरण करने के माँग प्रान्त अध्यक्ष तुलसी साहू के नेतृत्व लगातार आठवे दिन ब्लाक मुख्यालय जनपद पंचायत आरंग में ब्लाक अध्यक्ष सतीश नारन्ग के नेतृत्व में 144 पंचायत के सचिव हड़ताल में सरकार के विरुद्ध धरना प्रदर्शन जारी है।

l ग्राम पंचायत सचिवों को सेवा समाप्ति उपरांत किसी प्रकार का पेंशन प्रदान नहीं किया जा रहा है तथा उक्त अवधि में आकस्मिक मृत्यु हो जाने की स्थिति में दुर्घटना बीमा की कोई सुविधा शासन द्वारा प्रदान नहीं किया गया है रिटायरमेंट के समय खाली हाथ केवल निराशा ही हाथ में रहता हैl

वैश्विक महामारी कोविड-19 नोवेल कोरोना वायरस के दौरान प्रदेश में 25 सचिवों ने कोरोना वायरस के संक्रमण रोकथाम में ग्रामीणों को शासन की योजना पहुचते हुये संक्रमण में अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं l अभी भी कुछ संक्रमित हैं जिनका उपचार निजी अथवा शासकीय अस्पताल में ईलाज किया जा रहा है l सचिवो को समान काम समान वेतन भी नहीं दिया जा रहा है l सचिवों के हड़ताल में चले जाने से ग्राम पंचायत भवन में ताला लग गया है, जन्म-मृत्यु पंजीयन, गोधन न्याय योजना ठप हो गया है l ग्रामीणों को छोटे-छोटे काम के लिए बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैl

सचिव के हड़ताल में जाने से निम्न कार्य ठप है* जैसे- रोजगार गारन्टी के रोजगार मुलक कार्य, जन्म मृत्यु विवाह पंजीयन, लोक सेवा गारन्टी, गौठान के निर्माण एवं विकास, पशु के लिये पैरा संग्रहण, गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी, वर्मी निर्माण, गौठान में चारागाह, कोट्ना निर्माण, वर्मी बेड व टाका निर्माण, सामुदायिक शौचालय निर्माण, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन शेड निर्माण, मुर्गी बकरी शेड निर्माण, पेंशन योजना, नल जल योजना, 15 वें वित्त की निर्माण कार्य राशि आहरण, जी पी डी पी, कार्य योजना, प्लान प्लस सॉफ़्ट एन्ट्री, प्रिया सॉफ़्ट एन्ट्री, तालाब लिज, निलाम, राशन कार्ड से नाम काटने जोडने, एवं अन्य अनेक प्रकार की कार्य सचिव के हड़ताल में जाने से बंद है।

सचिव के हड़ताल से गौठान व गोबर खरीदी कार्य ज्यादा प्रभावित ज्ञात हो की सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरुवा, घरवा, बाड़ी, के तहत गौठान निर्माण व गोबर खरीदी व वर्मी बनाने की सम्पूर्ण जवाबदेही सचिव ग्राम पंचायत को है। इनके बिना गौठान वीरान हो रहा है।

हड़ताल को शिक्षक एसोसिएशन व एडीओ, करारोपण संघ का समर्थन

ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम रोजगार सहायक संघ के हड़ताल को शिक्षक सहायक एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष हरीश दीवान व छोटू साहू के साथ जनपद सदस्य हृदय जांगड़े एवं अनेक सरपंचो द्वारा समर्थन करते हुए सरकार से वाजिब मांगों को जल्द पूरा करने निवेदन किया गयाl
साथ ही सचिव संघ के हड़ताल को सहायक विस्तार विकास अधिकारी संघ के प्रान्त अध्यक्ष के के डहरिया व करारोपण संघ के ब्लाक अध्यक्ष श्र्रीवास ने पुर्ण समर्थन किया और सरकार से सचिव की माँग पुरा करने की बात कही।

साथ ही ग्राम रोजगार सहायक संघ के प्रांतीय आह्वान पर पूरे प्रदेश में 03 सूत्री मांगों के तहत हड़ताल किया जा रहा है- ग्रेड पे निर्धारित कर नियमितिक्रमण किया जावे, जिन ग्राम पंचायतों को नगरी निकाय/नगर पंचायत में शामिल किया जा रहा है वहां के रोजगार सहायक को नगरीय निकाय/नगर पंचायत में रखा जाए, ग्राम रोजगार सहायक को ग्राम पंचायत सचिव के पद पर वरीयता के आधार पर सीधी भर्ती किया जावे एवं ग्राम रोजगार सहायक को सहायक सचिव घोषित किया जाएl

ग्राम रोजगार सहायकों द्वारा ग्राम पंचायत में केंद्र/राज्य सरकार की योजनाओं का संचालन करते हुए ग्राम व ग्रामीणों तक लाभ पहुंचाते हुए महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत-तालाब निर्माण कार्य, मिट्टी सड़क निर्माण, नाला सफाई एवं उन्नयन कार्य, टार नाली निर्माण कार्य करते हुए विविध सर्वेक्षण कार्य एवं मतगणना कार्य भी किया जाता हैl

वर्तमान वैश्विक महामारी कोविड-19 नोबेल कोरोना वायरस बीमारी के समय, लाक डाउन की स्थिति में भी अपनी जान को जोखिम में डालकर ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध करा रहे हैं l जिसके चलते ग्रामीणों की अर्थव्यवस्था संतुलित है, व महंगाई में भी ग्रामीण मजदूर रोजगार प्राप्त कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैंl तथा यह भी कि रोजगार सहायकों द्वारा संक्रमित परिवार के घर का जियो टैग किया जाता है, दवाई का वितरण भी किया जाता है, जिससे कार्यरत रोजगार सहायक के संक्रमित होने की समस्या बढ़ जाती है जिसका शासन द्वारा रोजगार सहायकों को किसी प्रकार का बीमा सुविधा भी नहीं प्रदान किया गया है और ना ही अनुकंपा नौकरी की सुविधा हैl

राज्य सरकार ने सन 2018 विधानसभा चुनाव में के घोषणा पत्र में उल्लेखित 36 बिंदुओं में से प्रदेश में सरकार बनते ही संविदा कर्मचारियों को 10 दिवस के भीतर नियमितीकरण किये जाने का उल्लेख किया था व पिछले हड़ताल/आंदोलनों में ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम रोजगार सहायकों को नियमित करने का आश्वासन भी दिया था l ग्राम पंचायत सचिव ग्राम रोजगार सहायक संघ ने संयुक्त रूप से राज्य सरकार से उक्त सभी मांगें जल्द पूरा करने निवेदन किया हैl

सचिव रोजगार सहायक के सयुंक्त हड़ताल में अध्यक्ष सतीश नारन्ग सरक्षक यशवंत टन्डन, योगेन्द्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष गोवर्धन साहू,सचिव कल्याण डहरिया,सह सचिव यशवंत कन्नौजे, लवी गुप्ता, हरमोहन बांधे,कैलाश साहू,गंगा साहू, रामधार रात्रे, सुमित मिरी, पुनेश्वरी साहू, भानुमति, ईश्वरी देशलहरे, पिन्केश बांधे, एवं रोजगार सहायक के अध्यक्ष लकेश्वर मनहरे, दुष्यंत चंद्रकार, तुलेश्वर निषाद, दिनेश निषाद, प्रेमलता भारती आदि ने संबोधित किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button