बोरई में अवैध मुरुम खनन कर रहे ठेकेदार के खिलाफ कलेक्टर से किया शिकायत
दुर्ग। जिला अंतर्गत ग्राम बोरई में अंजोरा (ढाबा) के बीच पक्की सड़क बनाई जा रही है। यहां के ठेकेदार गायत्री वेंचर्स (दुर्ग) आयुष मित्तल द्वारा अवैध मुरम खनन किया जा रहा है। इस संबंध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
पत्र में बताया गया है कि ठेकेदार द्वारा सड़क खोदकर उबड़-खाबड़ गढढा खोद दिया गया है। जो कि शासकीय भूमि है, वृक्षारोपण के लिए संरक्षित है व एरिगेशन का बांध भी है। उक्त व्यक्ति द्वारा शासन को लाखों की राजस्व क्षति मुरम चोरी कर पहुंचाया गया है।
ठेकेदार के विरुद्ध जुर्माना, अर्थदंड सहित मुरम चोरी के लिए व अवैध खनन करने पर FIR दर्ज करवाने का निवेदन किया गया। साथ ही व्यवस्था सुधार व शीघ्र सड़क निर्माण करवाने का एवं जो पाया खोदा गया है उसमें वापस बराबर कर मुरम भरवाने का भी निवेदन किया गया।
ग्रामीणों (कमलनारायण देशमुख, सुरेंद्र देशमुख,कुलदीप देशमुख, योगेश यादव एवं अन्य) का कहना है कि यदि ठेकेदार के ऊपर कार्रवाई नहीं की गई तो, हम ग्रामीण आंदोलन करने के लिए विवश हो जाएंगे और जवाबदारी सिर्फ शासन की होगी।