नगर निवेश विभाग की टीम ने बोरियाखुर्द के पास 9 एकड़ अवैध प्लाटिंग को रोका, जल्द होगी एफआईआर
रायपुर। नगर निगम जोन 10 नगर निवेश विभाग की टीम ने मंगलवार को बोरियाखुर्द मार्ग के करीब स्कूल के पास लगभग 9 एकड़ निजी भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग को रोका। जोन कमिश्नर दिनेश कोसरिया के नेतृत्व में जोन कार्यपालन अभियंतासीबूलाल पटेल , सहायक अभियंता फत्तेलाल साहू , नगर निवेश उपअभियंता लोचन चौहान मौके पर पहुंचे। अवैध प्लाटिंग के लिए बनाई गई रोड को थ्रीडी की सहायता से काटकर आवागमन को बाधित किया गया।
जोन कमिश्नर दिनेश कोसरिया ने बताया कि नगर निगम आयुक्त सौरभ कुमार के आदेशानुसार जनशिकायतें सही मिलने पर कार्रवाई की गई। निगम जोन 10 नगर निवेश विभाग की टीम ने अवैध प्लाट कटिंग करने निर्मित प्लीन्थ को थ्री डी से तोड़कर हटाया। इस निजी भूमि के वास्तविक भूमि स्वामी के बारे में जानकारी निकाली जा रही है। निगम जोन 10 के नगर निवेश विभाग ने रायपुर तहसीलदार को पत्र लिखकर जानकारी देने अनुरोध किया है। तहसीलदार कार्यालय से वास्तविक भूमि स्वामी की जानकारी मिलते ही निगम अधिनियम के प्रावधानों के तहत संबंधित भूमिस्वामी अवैध प्लाटिंगकर्ता पर नियमानुसार कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी। संबंधित पुलिस थाना में नामजद एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।