छत्तीसगढ़
जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने ग्राम कोरासी में सार्वजनिक शौचालय का किया भूमिपूजन
आरंग। विकासखण्ड के ग्राम- कोरासी में सार्वजनिक का शुभारंभ क्षेत्रीय जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने किया।
क्षेत्र के बड़े पंचायत में से एक कोरासी में स्वच्छ मिशन के तहत 3.50 लाख के लागत से निर्माण कार्य किया जायेगा।
जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने कहा कि ग्रामीण स्वच्छता को देखते हुवे, सरकार के लिए बेहतर पहल है, गांधी जी सोच थी स्वच्छता गांव की कल्पना थी, आज पूरा साकार होते दिख रहे है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सरपंच प्रतिनिधि-किशोर बंजारे, उपसरपंच-संतराम देवांगन, पूर्व जनपद प्रतिनिधि-राकेश पटेल सोहन साहू, जितेंद्र वर्मा, प्रमोद साहू, अश्वनी धीवर, चैनदास मानिकपुरी, दुकालहा देवांगन, अश्वनी वर्मा, गोपी वर्मा, डिगेश साहू, पुनीत वर्मा,आदि लोग उपस्थित थे।