भवन, सी.सी.रोड, गौठान सहित 76 लाख के विकास कार्यो का जनपद अध्यक्ष ने किया भूमिपूजन
आरंग। विकासखण्ड मुख्यालय के अंतिम छोर ग्राम-नरियरा में मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के अनुशंसा से विकास कार्य का लम्बी सौगात मिली है, मंत्री जी निर्देश में स्थानीय जनपद पंचायत अध्यक्ष-खिलेश देवांगन 76.40 लाख के लागत से निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया जिसमें 3.40 लाख के लागत से भवन निर्माण ठाकुर तालाब के पास किया जायेगा, मेन रोड से गणेषु सतनामी घर तक सी.सी.रोड 5 लाख में बनेंगे, गौठान-65 लाख, मोहन यादव के घर से सरजू के घर तक 3 लाख के लागत से सी.सी. रोड निर्माण कार्य किया जायेगा।
जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य लगातार प्रगति पर है, साथ स्थानीय जनता के मांग को देखते हुवे, सरकार के महत्वकांक्षी योजना गौठान में कई लाखो की सौगात मिले है,
ग्रामीणों के सी.सी. रोड मांग पर जनपद सदस्य देवकी ध्रुव के आवेदन में मंत्री ने तत्काल स्वीकृति दिये,
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य-माखन कुर्रे, जनपद पंचायत सदस्य-वेवकी ध्रुव, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष-कोमलसिंह साहू, सरपंच-भूमिका अरूण कुमार ध्रुव, जोन अध्यक्ष-बलदाऊ चंद्राकर, संतोष तारक, उपसरपंच राजिम गेडरे, नंदकुमार देवदास, महेंद्र कुमार, प्रकाश कुर्रे, पंचगण जमुना साहू, दुलारी यादव, तोरण साहू, शकून यादव, अनिता ध्रुव, बंशी बजारे, ईश्वर यादव, लखनी गायकवाड, किसकुमार जोशी, ग्रामीणवासी- संगीता देवदास, भारत, गौवकरण, नंदकुमार साहू, भागवत, मैना, राजकुमारी बंजारे, संतोष, पाहलू, बालाराम, जनक साहू, जनकदुलारी, चम्मन साहू, आदिलोग उपस्थित थे।