रायपुर। कबीरनगर थाना पुलिस के टीम ने मुखबिर की सूचना पर सोनडोगरी स्थित दो यार्ड में दबिश देकर लाखों रूपए के लोहा जब्त किए है। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बता दे कि पकड़े गए आरोपियों में जमील अहमद 49 वर्ष निवासी धनलक्ष्मी नगर भनपुरी व रविन्दर सिंह 50 वर्ष निवासी कबीरनगर है। बताया जाता है कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की सोनडोगरी के दो यार्ड में चोरी के लोहे का सामान छिपाकर रखा गया है। सूचना पर पुलिस के टीम ने दबिश दी तो वहां मौके पर लोहे के विभिन्न सामान मिला। जिससे पुलिस ने यार्ड में मौजूद दोनों आरोपियों से पूछताछ किया तो आरोपियों ने कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाया और बताया कि उक्त लोहे का सामान चोरी का है। जिसे पुलिस ने जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।