भटभेरा मे एकलव्य क्रिकेट क्लब द्वारा किया गया टेनिस बॉल क्रिकेट का आयोजन
सिमगा। ग्राम पंचायत भटभेरा मे एकलव्य क्रिकेट क्लब के द्वारा टेनिस बॉल क्रिकेट का आयोजन किया गया था जिसमे रविवार को बासीन और कुथरौद के बिच फाइनल मैच खेला गया जिसमे बासीन की टीम.विजयी रहे जिसमे प्रथम पुरस्कार. 10001/ रूपए व. शील्ड बसिंग की टीम को प्रदान किया गया ।
जिसमे द्वितीय. पुरस्कार कुथरौद की टीम को 6001/ रूपये व शील्ड प्रदान किया गया एवं तृतीय पुरस्कार परसदा के टीम को 3001/ रूपये व शील्ड प्रदान किया गया।
जिसमे ग्राम के मुख्य अतिथि बेदिन बाई रामकुमार साहू सरपंच, जीतेन्द्र कुमार निषाद उपसरपंच,ग्रामीण अध्यक्ष महेश कुमार साहू, k.p. राय. गुरूजी, ममता राव, मंजू साहू, गुलाब वर्मा, रामवतार वर्मा, केजूराम साहू, हेमनाथ साहू, युगलकिशोर साहू, अर्जुन सेन भागवत साहू,
एवं एकलव्य क्रिकेट के उभरता सितारा विकास वर्मा, कारण ध्रुव, लखेश्वर साहू, देवेश साहू, लव – कुश, नरेंद्र साहू, सेवक राम ध्रुव, लखन निषाद, गुलशन यादव, राकेश, वाशु, विवेक सिन्हा, एवं आदि ग्रामवासी उपस्थित थे
जिसमे अल्ट्राटेक ग्रामीण विकास के द्वारा एकलव्य टीम के खिलाड़ियों को जर्सी प्रदान किया गया एवं अनुपम अग्रवाल द्वारा प्रथम,द्वितीय और तृतीय आने वाले टीम को शील्ड प्रदान किया गया तथा समस्त ग्राम वाशियों के द्वारा यह कार्यक्रम संपन्न किया गया