छत्तीसगढ़

ITI में प्रायोगिक परिक्षक के लिए आवेदन शुरू; इस तारीख तक कर सकेंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, जानिए

जशपुर । प्रशिक्षण अधीक्षक शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पत्थलगांव, से प्राप्त जानकारी अनुसार प्राचार्य नोडल शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था पत्थलगांव से छत्तीसगढ़ राज्य के शासकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में क्राफ्ट्समेन ट्रेनिंग स्कीम के अंतर्गत् अखिल भारतीय व्यवसायिक परीक्षा एनसीव्हीटी के प्रायोगिक परीक्षा लेने के लिए प्रायोगिक परीक्षक के ऑनलाइन पंजीयन हेतु इच्छुक आवेदक Ministry of skill development and entrepreneurship के वेबसाइट- Registration https://www.ncvtmis.gov.in/Pages/Examiner/ExaminerApplicationForm.aspx में व्यवसाय-जिले की प्राथमिकता एवं अन्य आवश्यक विवरण देकर दिनांक 20 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन सकेंगें। पंजीकृत बाह्य परीक्षकों को पात्रता एवं आवश्यकतानुसार प्रायोगिक परीक्षक नियुक्त किया जायेगा। परीक्षक नियुक्त किए जाने पर रु 75 रु प्रति प्रशिक्षणार्थी के दर से मानदेय दिया जायेगा।

आवेदन करने के लिए आवश्यक योग्यता हेतु परीक्षक के पास संबंधित इंजीनियरिंग, नॉन-इंजीनियरिंग अनुशासन में डिप्लोमा की न्यूनतम तकनीकी योग्यता होनी चाहिए। यदि पर्याप्त डिप्लोमा आवेदक के पास उपलब्ध नहीं हैं, तो न्यूनतम 03 वर्ष के शिक्षण अनुभव के साथ एनटीसी पर योग्यता रखने वाले को भी परीक्षक के रूप में नियुक्त किया जा सकता है।

प्रायोगिक परीक्षा हेतु जिले के अंतर्गत् संचालित आईटीआई की व्यवसायवार जानकारी एनसीव्हीटी एमआईएस पोटल के होमपेज https://www.ncvtmis.gov.in/Pages/ITI/search.aspx पर देख सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button